W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 16 Oct: भारतीय शेयर बाजार में खूब बरस रहा है धन, सेंसेक्स चढ़ा 500 अंक, यह शेयर बने रॉकेट

11:14 AM Oct 16, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 16 oct  भारतीय शेयर बाजार में खूब बरस रहा है धन  सेंसेक्स चढ़ा 500 अंक  यह शेयर बने रॉकेट
Stock Market Today 16 Oct (source: social media)

Stock Market Today 16 Oct: दिवाली, धनतेरस से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़त बनी हुई है। आज भी भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला और शुरुआती कारोबार में ऑटो और पीएसयू बैंक सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही थी। खबर लिखते समय तक सेंसेक्स लगभग 500 अंक और 0.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,109.71 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी लगभग 140 अंक और0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,461 पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement

Stock Market Today 16 Oct

Stock Market Today 16 Oct
Stock Market Today 16 Oct (source: social media)

ब्रॉडकैप सूचकांकों में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.26 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.54 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट पर निफ्टी ऑटो 0.83 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.33 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.38 प्रतिशत और निफ्टी फार्मा 0.18 प्रतिशत की बढ़त में रहे। वहीं निफ्टी आईटी 0.14 प्रतिशत की गिरावट में कारोबार कर रहा था।

Advertisement

Top Gainers Shares Today

त्योहारों से पहले भारतीय शेयर बाजार में खूब धन बरस रहा है। इसी बीच, सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, बीईएल, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर्स थे। वहीं, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।

Advertisement

Top Company Share Price Today

भारतीय शेयर बाजार में बढ़त के साथ ही कई बड़ी कंपनियों और ब्रांड के शेयर में भारी उछाल और गिरावट दर्ज की गई है। आप भी निवेश करने का सोच रहे है तो एक बार आज बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस जरूर चेक करें।

कंपनी का नामशेयर की कीमत (₹)प्रतिशत बदलाव (%)बदलाव की दिशा
Axis Bank1,192.00+1.92%उछाल
Cian Agro3,287.15-5.00%गिरावट
MRPL145.51+2.40%उछाल
HDFC AMC5,914.00+2.60%उछाल
Angel One2,513.00+2.77%उछाल
Bajaj Finance1,071.85+1.13%उछाल
Waaree Renewable1,287.30+9.07%भारी उछाल

Axis Bank Share Price

Axis Bank Share Price
Axis Bank Share Price (source: social media)

Axis Bank के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.92 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,192.00 रुपये तक पहुंच गई है।

Cian Agro Share Price

Cian Agro के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखते समय तक शेयर में 5.00 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और शेयर की कीमत 3,287.15 रुपये तक पहुंच गई है।

MRPL Share Price

MRPL के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.40 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 145.51 रुपये तक पहुंच गई है।

HDFC AMC Share Price

HDFC AMC Share Price
HDFC AMC Share Price (source: social media)

HDFC AMC के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 5,914.00 रुपये तक पहुंच गई है।

Angel One Share Price

Angel One के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 2.77 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 2,513.00 रुपये तक पहुंच गई है।

Bajaj Finance Share Price

Bajaj Finance Share Price
Bajaj Finance Share Price (source: social media)

Bajaj Finance के शेयर में उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 1.13 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,071.85 रुपये तक पहुंच गई है।

Waaree Renewable Share Price

Waaree Renewable के शेयर में भारी उछाल दर्ज किया गया है। खबर लिखते समय तक शेयर में 9.07 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और शेयर की कीमत 1,287.30 रुपये तक पहुंच गई है।

ALSO READ: Stock Market Today 15 Oct: भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा तेजी, Sensex-Nifty में बढ़त, धनतेरस से पहले निवेशकों पर हुई लक्ष्मी जी की कृपा

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×