W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाजार की बड़ी खबर: Sensex-Nifty में तेजी, Tesla-Tata के शेयर चमके, जानें बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

11:58 AM Sep 16, 2025 IST | Neha Singh
बाजार की बड़ी खबर  sensex nifty में तेजी  tesla tata के शेयर चमके  जानें बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस
Stock Market Today 16 Sep
Advertisement

Stock Market Today 16 Sep:  भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:24 पर सेंसेक्स 195 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,981 और निफ्टी 48 अंक या 0.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,116 पर था। शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी का नेतृत्व ऑटो शेयर कर रहे थे। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.74 प्रतिशत ऊपर था।

Stock Market Today 16 Sep: Sensex-Nifty में तेजी

इसके अलावा निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया, निफ्टी एनर्जी, निफ्टी इन्फ्रा, निफ्टी कमोडिटी और निफ्टी पीएसई हरे निशान में थे। वहीं, निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक और निफ्टी एफएमसीजी लाल निशान में थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 92 अंक या 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,578 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 115 अंक या 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,242 पर था।

Stock Market Today 16 Sep
Stock Market Today 16 Sep

Top Companies Share Price

टेस्ला के शेयर की कीमत सोमवार को 3% से ज़्यादा बढ़ गई, जब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ कि सीईओ एलन मस्क ने लगभग 1 अरब डॉलर मूल्य के 25 लाख से ज़्यादा शेयर खरीदे हैं। वहीं टाटा के शेयर में बढ़ते देखी गई है। चलिए जानते हैं टॉप कंपनियों के शेयर प्राइस।

कंपनी का नामशेयर प्राइसबदलाव (₹ / $)% बदलाव🔼🔽
Anant Raj Share Price₹583.15-₹6.30-1.07%🔽
Canara Bank Share Price₹113.35+₹0.84+0.75%🔼
Paras Defence Share Price₹730.80+₹8.50+1.18%🔼
Motherson Share Price₹110.27+₹2.46+2.28%🔼
NCC Share Price₹216.24+₹4.14+1.95%🔼
Tata Power Share Price₹396.60+₹8.60+2.22%🔼
Godfrey Phillips Share Price₹3,680.00+₹270.00+7.92%🔼
Tesla Share Price$410.04+$14.10+3.56%🔼

ये भी पढ़ें- नवरात्रि से पहले अचानक सस्ता हुआ सोना, देखें आज देशभर में सोने-चांदी का क्या है ताजा रेट?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×