Stock Market Today 17 Sep: भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल, इन कंपनी के शेयरों से निवेशकों की हुई चांदी
Stock Market Today 17 Sep: भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ खुले। बता दें कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती को लेकर भारतीय शेयर बाजार में तेजी दिखी। खबर लिखते समय तक निफ्टी 50 सूचकांक ने दिन की शुरुआत 95.00 अंक और 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,335 पर कारोबार कर रहा है। वहीं BSE Sensex 312.10 अंक और 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,686.41 पर कारोबार कर रहा है।
Stock Market Today 17 Sep: एक्सपर्ट की राय
बाजार विशेषज्ञों ने बताया कि अमेरिका के साथ व्यापार डील फिर से शुरू होने के साथ ही भारत को लेकर उम्मीदें बढ़ रही है। एक अमेरिकी व्यापार दल इस समय भारत में है, और सात घंटे से ज़्यादा चली बातचीत को दोनों पक्षों ने सकारात्मक बताया। इसे निवेशकों की धारणा के लिए एक सकारात्मक कारक माना जा रहा है।
Asia Market Today
एशियाई बाजारों का रुख मिला-जुला रहा। जापान का निक्केई 225 अंक के साथ 0.12 प्रतिशत ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.48 प्रतिशत बढ़ा। वहीं सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.3 प्रतिशत, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.42 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.98 प्रतिशत नीचे आया।
Top Company Share Price Today
कंपनी का नाम | आज की कीमत (₹) | शुरुआती कीमत (₹) | बदलाव (%) | बदलाव की दिशा |
---|---|---|---|---|
BEL Share Price Today | 411.504. | 4.05.50 | 2.13% | 🟢 Gainer |
RVNL Share Price Today | 360.90 | 356.00 | 1.69% | 🟢 Gainer |
Cochin Shipyard Ltd Share Price Today | 1,870.40 | 1,821.60 | 2.68% | 🟢 Gainer |
Apollo Micro Systems Ltd Share Price Today | 334.10 | 346.70 | -2.82% | 🔴 Loser |
Dev Accelerator Share Price Today | 64.05 | 61.00 | 3.05% | 🟢 Gainer |
Bajaj Housing Finance Ltd Share Price Today | 116.05 | 116.74 | 0.11% | 🟢 Gainer |
BEL Share Price Today
BEL कंपनी के शेयर में आज 2.13 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 411.50 रुपये पहुंच गई है।
RVNL Share Price Today
RVNL कंपनी के शेयर में आज 1.69 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 360.90 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि स्टॉक की शुरूआत 356.00 रुपये से हुई थी।
Cochin Shipyard Ltd Share Price Today
Cochin कंपनी के शेयर में आज 2.68 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 1,870.40 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि स्टॉक की शुरूआत 1,821.60 रुपये से हुई थी।
Apollo Micro Systems Ltd Share Price Today
Apollo कंपनी के शेयर में आज 2.82 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 334.10 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि स्टॉक की शुरूआत 346.70 रुपये से हुई थी।
Dev Accelerator Share Price Share Price Today
Dev Accelerator कंपनी के शेयर में आज 3.05 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 64.05 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि स्टॉक की शुरूआत 61.00 रुपये से हुई थी।
Bajaj Housing Finance Ltd Share Price Today
कंपनी के शेयर में आज 0.11 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है और स्टॉक की कीमत खबर लिखते समय तक 116.05 रुपये पहुंच गई है। बता दें कि स्टॉक की शुरूआत 116.74 रुपये से हुई थी।
ALSO READ: मोदी-ट्रंप की जुगलबंदी के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, Swiggy समेत ये 10 स्टॉक्स ने मारी बाजी