W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 21 Oct: 1 घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, आज होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें क्यों खास है यह ट्रेडिंग सेशन

10:16 AM Oct 21, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 21 oct  1 घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार  आज होगी मुहूर्त ट्रेडिंग  जानें क्यों खास है यह ट्रेडिंग सेशन
Stock Market Today 21 Oct (Source: social media)
Advertisement

Stock Market Today 21 Oct: भारतीय शेयर बाजार में दिवाली के दिन निवेशकों पर खूब धन बरसा था और आज दशकों में पहली बार, भारत के शेयर बाजार बाजार के सबसे खास आयोजनों में से एक दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के समय में बदलाव किया जाएगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) आज दोपहर में विशेष ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे, जो सामान्य शाम के समय के बजाय 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच होगा। बता दें कि यह नये हिन्दू वित्तीय वर्ष, संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है।

Muhurat Trading Time

Muhurat Trading Time
Muhurat Trading Time (Source: social media)

मुहूर्त ट्रेडिंग को हमेशा से एक शुभ अवसर के रूप में देखा जाता रहा है जो आस्था और वित्त का संगम है। व्यापारियों और निवेशकों का मानना है कि इस अवधि में व्यापार करने से आने वाले वर्ष में समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम के अनुसार, एनएसई और बीएसई दोनों पर दोपहर 1:30 बजे प्री-ओपन सत्र शुरू होगा, जिसके बाद एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र होगा। इस अवधि के दौरान सभी ट्रेडों पर सामान्य निपटान नियम लागू होंगे, डिलीवरी और भुगतान दायित्व नियमित ट्रेडिंग दिवस की तरह ही पूरे किए जाएंगे।

Stock Market Today 21 Oct

कमोडिटी बाजार भी त्योहारी कारोबार में शामिल होंगे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) और नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) आज विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित करेंगे। एमसीएक्स का प्री-ओपन सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:44 बजे तक चलेगा, जिसके बाद 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच कारोबार होगा।

Diwali Muhurat Trading Today

Stock Market Today 21 Oct
Stock Market Today 21 Oct (Source: social media)

ग्राहक कोड संशोधन की अनुमति दोपहर 3:00 बजे तक होगी। एनसीडीईएक्स भी इसी तरह की समय-सारणी का पालन करेगा, जिसमें पूर्व-व्यापार सत्र दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक होगा और मुहूर्त ट्रेडिंग दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे के बीच होगी। दिवाली ट्रेडिंग कार्यक्रम के अनुसार, 22 अक्टूबर (बुधवार) को एमसीएक्स सुबह के सत्र के दौरान बंद रहेगा और शाम को 5:00 बजे से 9:00 बजे तक फिर से खुलेगा, जबकि एनसीडीईएक्स में पूर्ण व्यापारिक अवकाश रहेगा।

ALSO READ: दिवाली पर भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, इन 2 शेयरों ने मारी बाजी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×