Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

82,000 के पार सेंसेक्स, जानें आज क्या है Adani - Maruti समेत बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

11:33 AM Sep 23, 2025 IST | Neha Singh
Share Market 23 Sep

Stock Market Today 23 Sep: सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में खरीदारी देखी गई। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 122.13 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 82,282.10 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 35.85 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,238.20 पर था। निफ्टी बैंक इंडेक्स 26.30 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के बाद 55,258.45 स्तर पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 12.95 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,686.55 पर था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 4.25 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,293.15 पर कारोबार कर रहा था।

Advertisement
Stock Market

Stock Market Today 23 Sep: विशेषज्ञों की राय

विशेषज्ञों के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स के लिए निकट-अवधि की तेजी का सिलसिला तब तक जारी रहेगा, जब तक गिरावट 25,200-25,000 के स्तर से नीचे नहीं जाती। उन्होंने कहा कि 25,238 के ऊपर रहने पर शुरुआती कारोबार में तेजी बनी रह सकती है, लेकिन तेजी बनाए रखने के लिए 25,278 और 25,335 के स्तर से ऊपर रहना होगा। इस बीच, सेंसेक्स पैक में मारुति सुजुकी, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, ट्रेंट और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल रहे।

Adani Power Share Price

जानें अडाणी समेत बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

कंपनी का नामशेयर प्राइस (INR)बदलाव (₹)बदलाव (%)बदलाव
Adani Power Share Price₹163.70-₹6.55-3.85% गिरावट
Adani Enterprises Share Price₹2,662.70 ₹33.20 1.26% बढ़त
Pidilite Share Price₹1,482.90-₹36.10-2.38% गिरावट
Maruti Suzuki Share Price₹16,110.00 ₹294.00 1.86% बढ़त
Adani Total Gas (ATGL) Share Price₹749.40-₹31.35-4.02% गिरावट
KEC International Share Price₹913.10 ₹46.95 5.42% तेज़ बढ़त

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate Today 23 Sep: GST की नई दरें से पेट्रोल डीजल रेट में होगा बदलाव!, अभी जानें अपने शहर का ताजा भाव

Advertisement
Next Article