W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 26 Sep: अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, जानें TATA से लेकर Sun Pharma तक बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

11:09 AM Sep 26, 2025 IST | Neha Singh
stock market today 26 sep  अमेरिकी टैरिफ से लाल निशान पर खुला शेयर बाजार  जानें tata से लेकर sun pharma तक बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस
Stock Market Today 26 Sep
Advertisement

Stock Market Today 26 Sep: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार के कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ हुई। सुबह 9:18 पर सेंसेक्स 197 अंक या 0.24 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,962 और निफ्टी 66 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,819 पर था। शुरुआती कारोबार में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 354 अंक या 0.64 प्रतिशत घटकर 57,201 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 184 अंक या 1.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,782 पर था।

Trump Tariff: अमेरिकी टैरिफ से बाजार में गिरावट

बाजार को नीचे खींचने का काम फार्मा शेयरों की ओर से किया जा रहा है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 2.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा थ। इसके अलावा आईटी और हेल्थकेयर इंडेक्स भी एक प्रतिशत से अधिक नीचे थे। बाजार में गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए लेटेस्ट टैरिफ को माना जा है। टैरिफ की नई सीरीज के तहत अमेरिकी प्रशासन ने आयातित दवाओं पर 100 प्रतिशत, किचन कैबिनेट्स पर 50 प्रतिशत और बड़े ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है।

Stock Market Today 26 Sep
Stock Market Today 26 Sep

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आईटीसी, मारुति सुजुकी, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गेनर्स थे। सन फार्मा, एशियन पेंट्स,इन्फोसिस, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स थे।

Stock Market Today 26 Sep: फार्मा कंपनियों पर पड़ेगा प्रभाव

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि पेटेंट और ब्रांडेड दवाओं पर नए टैरिफ लगाने के साथ,राष्ट्रपति ट्रंप का टैरिफ को लेकर गुस्सा फिर से शुरू हो गया है। जेनेरिक दवाओं का निर्यातक होने के नाते, भारत पर इसका असर पड़ने की संभावना कम है। लेकिन हो सकता है कि राष्ट्रपति का अगला निशाना जेनेरिक दवाएं हों। यह फैसला फार्मा कंपनियों के लिए नकारात्मक सेंटीमेंट पैदा करेगा। वैश्विक बाजार में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई,हांगकांग, बैंकॉक और सोल लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

जानें बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

कंपनी का नामशेयर प्राइस (INR)बदलाव (INR)% बदलावबढ़त/घटाव
Sun Pharma Share Price1,584.10-43.30-2.66%📉 घटाव
GK Energy Share Price3.65-0.040-1.08%📉 घटाव
Dr. Reddy's Share Price1,265.50-9.70-0.76%📉 घटाव
HAL (Hindustan Aeronautics) Share Price4,787.20+12.00+0.25%📈 बढ़त
RITES Share Price261.51+9.21+3.65%📈 बढ़त
Hindustan Copper Share Price321.38-6.85-2.09%📉 घटाव
Vodafone Idea Share Price8.53-0.15-1.73%📉 घटाव
Tata Investment Share Price8,780.00+408.00+4.87%📈 बढ़त

ये भी पढ़ें- Trump Tariff: ट्रंप का नया टैरिफ बम, दवाओं पर 100%, ट्रक और फ़र्नीचर पर भी लगाया भारी टैरिफ

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×