W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Stock Market Today 28 Oct: हरे निशान में खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, 462 अंक टूटा Sensex, देखें आज के Top स्टॉक्स

12:29 PM Oct 28, 2025 IST | Himanshu Negi
stock market today 28 oct  हरे निशान में खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार धड़ाम  462 अंक टूटा sensex  देखें आज के top स्टॉक्स
Stock Market Today 28 Oct (source: punjab kesari files)
Advertisement

Stock Market Today 28 Oct: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक सेक्टर में बढ़त देखी जा रही थी। सुबह करीब 9 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 197.52 अंक और 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84,976.36 स्तर पर था। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 67.70 अंक औऱ 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,033.75 स्तर पर बना हुआ था। लेकिन कुछ देर बाद शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। दोपहर 12:05 तक Sensex में 462 अंक और Nifty में 117.70 अंक की गिरावट दर्ज की गई है।

Stock Market Today 28 Oct

Stock Market Today 28 Oct
Stock Market Today 28 Oct (source: social media)

भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव के बाद निफ्टी बैंक 0.06 प्रतिशत और 34.25 की बढ़त के साथ 58,148.50 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.07 प्रतिशत और 43.90 अंक की बढ़त के साथ 59,824.05 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.38 प्रतिशत और 70.60 अंक की बढ़त के साथ 18,473.65 पर कारोबार कर रहा था।

Top Losers and Gainers Share Today

इस बीच सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एसबीआई, अदाणी पोर्ट्स और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। वहीं, आईसीआईसी बैंक, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो 0.18 प्रतिशत ऊपर, निफ्टी आईटी लाल निशान में सपाट खुला, निफ्टी मीडिया 0.54 प्रतिशत बढ़ा, निफ्टी फार्मा भी 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ सपाट रहा।

Top Company Share Today

Top Company Share Today
Top Company Share Today (source: social media)

भारतीय शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव जारी है। Sensex और Nifty में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कुछ शेयर में तेजी जारी है और कुछ शेयरों में गिरावट का दौर चल रहा है। आईए विस्तार से जानते है आज के टॉप स्टॉक्स जिनमें उतार चढ़ाव जारी है।

कंपनी का नामशेयर कीमत (₹)बदलाव% बदलाव
VI (Vodafone Idea)9.61🔻 गिरावट-3.61%
IOC (Indian Oil Corp.)154.90🔻 गिरावट-0.19%
Hindalco Industries850.80🔻 गिरावट-1.18%
MCX (Multi Commodity Exchange)9,115.50🔻 गिरावट-2.04%
Tata Steel180.85🔼 उछाल+2.37%
JK Tyre & Industries425.55🔼 उछाल+3.31%
ITC Hotels220.65🔼 उछाल+0.30%

ALSO READ: Stock Market Today 27 Oct: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Nifty 25,963 और Sensex में 578 अंक का उछाल, इन स्टॉक्स ने किया कमाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×