Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय बाजार में चमके बैंकिंग स्टॉक्स, यहां देखें बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

11:01 AM Sep 30, 2025 IST | Neha Singh
Stock Market Today 30 Sep

Stock Market Today 30 Sep: भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार के कारोबारी सत्र में सपाट शुरुआत हुई। सुबह 9:33 पर सेंसेक्स 131 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 80,496 और निफ्टी 42 अंक या 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24,677 पर था। शुरुआती कारोबार में बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में हरे निशान में कारोबार हो रहा था। बैंकिंग शेयर बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे थे।

Stock Market Today 30 Sep

निफ्टी बैंक 180 अंक या 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,641 पर था। अन्य सेक्टोरल इंडेक्स जैसे ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटीज हरे निशान में थे। एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्रा लाल निशान में थे। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हरे निशान में कारोबार हो रहा था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 57 अंक की मामूली तेजी के साथ 56,591 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 24 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,572 पर था।

Advertisement
Stock Market Today 30 Sep

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स पैक में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, इटरनल (जोमैटो), अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बीईएल, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक,एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। एलएंडटी, आईटीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, ट्रेंट और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे। देखें बड़ी कंपनियों के शेयर प्राइस

कंपनी का नामशेयर प्राइस (INR)बदलाव (INR)प्रतिशत बदलाव (%)
Canara Bank Share Price₹124.06 ₹3.58 2.97%
HDFC Bank Share Price₹950.00-₹0.30-0.032%
Kotak Mahindra Bank Share Price₹1,992.10 ₹0.50 0.025%
ICICI Bank Share Price₹1,343.30-₹4.80-0.36%
Anand Rathi Share Price₹2,813.60 ₹1.80 0.064%
Dixon Technologies Share Price₹16,014.00-₹664.00-3.98%
Hindustan Copper Share Price₹333.64 ₹14.18 4.44%
Cian Agro Share Price₹2,124.35 ₹101.15 5.00%
HPCL Share Price₹442.90 ₹1.15 0.26%

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rate Today 30 Sep: पेट्रोल डीजल भरवाने से पहले देखें आज का ताजा भाव, जानें अपने शहर का रेट

Advertisement
Next Article