देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Stocks Latest News: घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझानों के बीच निवेशकों की चुनिंदा शेयरों में लिवाली इसके पीछे वजह थी। मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 165 अंक चढ़कर 73667.96 पर पहुंच गया था। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 3.05 अंक बढ़कर 22335.70 पर बंद हुआ था।
Highlights
ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार भी हरे निशान पर खुला। बुधवार को हफ्ते के तीसरे सेशन में सेंसेक्स 264.99 अंक यानी 0.36% की बढ़त के साथ ₹73,932.95 के स्तर पर खुला। निफ्टी बी 63.80 अंक यानी 0.29% की बढ़त के साथ 22,399.50 के स्तर पर खुला। निफ्टी बैंक में 90.30 अंक यानी 0.19% की तेजी दिखी और यह 47,372.70 के स्तर पर खुला।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सबसे तेजी वाले शेयरों की लिस्ट में टॉप पर ITC, Wipro, TCS, HDFC Bank और HCL Tech के स्टॉक्स शामिल रहे। शुरुआती कारोबार के दौरान इनमें 0.43% से लेकर 5.6% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी के सबसे कमजोरी वाले स्टॉक्स की लिस्ट में टॉप पर Power Grid, NTPC, M&M, UltraTech Cement और HUL के स्टॉक्स शामिल रहे। इनमें 0.34% से लेकर 1.51% तक की गिरावट देखने को मिली।
मिली जानकारी के आधार पर 6 शेयरों पर राय दी है। ये शेयर LTIMindtree, LTTS, HDFC Bank, Balkrishna Industries, Indus Tower और Coal India के हैं।
राय: खरीदें
लक्ष्य: 5350 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 5160 रुपये प्रति शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 5370/5440 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 5200 रुपये प्रति शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1510/1540 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 1435 रुपये प्रति शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 2450 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 2299 रुपये प्रति शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 270 रुपये प्रति शेयर
स्टॉपलॉस: 240 रुपये प्रति शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 1600 रुपये प्रति शेयर
धर्मेश कांत के पसंदीदा शेयर
राय: खरीदें
लक्ष्य: 500/570 रुपये प्रति शेयर