Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Sobhita Dhulipala के फेस्टिव वॉर्डरोब से चुराए ये शानदार लहंगे,लगेंगी बला की खूबसूरत

08:18 AM Apr 05, 2025 IST | Arpita Singh

Advertisement

सोभिता धुलिपाला को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जाना जाता है।

ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह उनकी बोल्डनेस और फैशन पसंद लगातार ध्यान आकर्षित करती है।

उनका IG फीड ट्रेडिशनल लवर्स के लिए स्वर्ग है। पारंपरिक ग्रेस से लेकर मॉडर्न कॉउचर तक, आपको लुक के लिए ढेरों आइडिया मिलेंगे।

इस फेस्टिव सीजन में फ्लॉन्ट करने के लिए सोभिता के लहंगों पर एक नज़र डाले

पुनीत बलाना के इस पर्पल लहंगे को पहनकर सोभिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

चौकोर गले वाले क्रॉप्ड ब्लाउज में कोहनी तक की स्लीव्स हैं, जबकि लहंगे की स्कर्ट में नीचे की तरफ जटिल कढ़ाई है।

उन्होंने इस लुक को मैचिंग वेलवेट दुपट्टे, स्लीक हेयरस्टाइल और डायमंड ज्वैलरी के साथ पूरा किया।

आइवरी चिकनकारी लहंगे में सोभिता ग्रेस की मिसाल लग रही हैं।

हरे रंग का यह लहंगा सिर से लेकर पैर तक खूबसूरत फूलों और प्राकृतिक कढ़ाई से सजा हुआ है। इस मैचिंग ब्लाउज़ और लहंगे के सेट में शोभिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Advertisement
Next Article