Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्टोन क्रेशर लूटकांड का पर्दाफाश; तीन आरोपी गिरफ्तार; चार फरार

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में बीती 21 अगस्त को हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का

11:48 PM Aug 27, 2022 IST | Desk Team

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में बीती 21 अगस्त को हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लक्सर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी) जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में बीती 21 अगस्त को हथियारों के बल पर डकैती को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
लक्सर कोतवाली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया 21 अगस्त की रात को दर्जनों हथियारबंद बदमाशों ने भोगपुर के महालक्ष्मी स्टोन क्रेशर में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था, जिस के संबंध में वादी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक कार को ट्रेस किया गया जिसमें से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार एक मोटरसाइकिल डेढ़ सो किलो तांबा, और लूटे गए 10 हजार रुपये सहित एक तमंचा भी बरामद किया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम गुलजार ऊर्फ मिस्त्री उम्र 50 वर्ष पुत्र मो. आशिक निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर भगवानपुर जिला हरिद्वार, जोगिन्दर ऊर्फ जोगा पुत्र पूरन चन्द्र न्यू गुलाब नगर बाईपास कैंप यमुनानगर हरियाणा व अशरद पुत्र मो. अली पुरानी अनाज मंडी मछियारों का मोहल्ला सहारनुपर यूपी बताए गए हैं। जबकि फरार आरोपियों की पहचान महलूद पुत्र मो. आशिक निवासी डूमझेड़ी चिलकाना सहारपुर यूपी, नवनीत चौहान पुत्र कालू निवासी जुझेला थाना सिवालाकलां बिजनौर यूपी, नौशाद पुत्र सगीर पीठवाला रोड कैलाशपुर न्यू मस्जिद बिहारीगढ़ सहारनपुर के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस गिरफ्त में आरोपी। (छायाः संजय)
Advertisement
Next Article