बरेली : मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदाय के लोगों में DJ बजाने को लेकर विवाद , एक-दूसरे पर किये पथराव
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदाय के लोगों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया
11:38 PM Aug 09, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भोजीपुरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मोहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान दो समुदाय के लोगों में डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया और दोनों पक्षों ने कथित रूप से एक-दूसरे पर पथराव किये। पथराव के कारण कुछ लोग घायल हुए हैं।
Advertisement
डीजे बजाने को लेकर विवाद
Advertisement
घटना की सूचना पर कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मामले को शांत कराया। बरेली के पुलिस अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को पूर्वाह्न में मोहर्रम का जुलूस मुस्लिम समाज द्वारा निकाला जा रहा था, जिसमें डीजे पर संगीत भी बजाया जा रहा था। इसका दूसरे समुदाय के लोगो ने विरोध किया।
Advertisement
मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं बजाया जाता – हिंदू समुदाय
सिंह के अनुसार हिंदू समुदाय के कुछ लोगों का कहना था कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं बजाया जाता है, लेकिन ‘नयी परंपरा’ शुरू की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति समान्य करायी और जुलूस को निकलवाया।
गांव में पुलिस और पीएसी तैनात
पुलिस के अनुसार मझौआ गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है। क्षेत्राधिकारी अजय कुमार गौतम ने बताया कि डीजे बंद कराने के बाद भी एक समुदाय के लोगों ने जुलूस निकालने वालों पर कथित रूप से पथराव किया। उन्होंने कहा कि इसके जवाब में दूसरे समुदाय के लोगों ने भी पथराव किया।
एसपी सिंह ने बताया कि किसी भी तरह की ‘नयी परंपरा’ नहीं शुरू करने दी जाएगी। उनका कहना था कि अगर कोई नई परम्परा शुरू करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है, जिनमें महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आयी है।

Join Channel