Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इनसो के हरियाणा डे सेलिब्रेशन में चली लाठियां, पत्थर

NULL

12:51 PM Nov 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

हिसार: इनसो का हरियाणा डे सेलिब्रेशन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। इसके चलते कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ा। कार्यक्रम में पंजाबी गायक गोल्डी गिल के साथ काफी अभद्रता की गई। स्टेज पर ही कुछ असामाजिक तत्वों के चढ़ जाने और अभद्रता किए जाने से गोल्डी गिल के सिर पर चोट लगी। बाद में गोल्डी गिल को बड़ी मश्किल से स्टेज से नीचे लाया गया। उनके सिर से खून निकल आया था। जिस समय पूरा घटनाक्रम हुआ उस समय दिग्विजय चौटाला भी बैठे हुए थे।

इस घटना के बाद सभी गायक मंच से नीचे आ गए और अपनी सिक्योरिटी के साथ कार्यक्रम स्थल से चलते बने। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है स्टेज के पास भी अधिकतर लोग मदिरापान किये हुए थे। इसके बाद मौके की नजाकत देख दिग्विजय चौटाला भी वहां से चलते बने। इनसो के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए युवाओं की काफी भीड़ उमड़ी थी। आयोजकों द्वारा किए गए इंतजाम भीड़ के आगे बौने पड़ गए। बेकाबू होती भीड़ को देखकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजकों से कई बार कार्यक्रम को बंद करने की अपील की। लेकिन आयोजकों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इसका खमियाजा पंजाबी गायक गोल्डी गिल को भुगतना पड़ा।

पत्थराव हुआ लाठियां चली

बेकाबू भीड़ ने स्टेज की तरफ पत्थराव भी किया। भीड़ में कुछ युवा आपस में उलझ गए और एक-दूसरे पर जमकर लाठियां चलाई। बड़ी मुश्किल से इन्हें अलग किया गया। इस दौरान कई युवाओं को चोट लगी। कार्यक्रम के शुरू होते ही असमाजिक तत्वों ने हुडदंग करना आरम्भ कर दिया था। कार्यक्रम को बंद करने की घोषणा के बाद फोरव्हीलर चौक से लेकर पारिजात चौक तक काफी देर तक जाम की स्थिती बनी रही। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से युवाओं की भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया। ध्यान रहे इससे पहले भी इनसो यहां पर रंगारंग कार्यक्रम करवा चुकी है, लेकिन इस बार इनसो के स्वयंसेवक व्यवस्था को कायम रख पाने में नाकामयाब रहे।

– राज पराशर

Advertisement
Advertisement
Next Article