For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में आंधी-बारिश और वज्रपात का कहर: 2 की मौत, 38 जिलों में अलर्ट

तूफान और बारिश से बिहार में हाहाकार, 38 जिलों को सतर्क

02:25 AM May 20, 2025 IST | Aishwarya Raj

तूफान और बारिश से बिहार में हाहाकार, 38 जिलों को सतर्क

बिहार में आंधी बारिश और वज्रपात का कहर  2 की मौत  38 जिलों में अलर्ट

बिहार में मौसम का कहर जारी है, जहां आंधी और वज्रपात से सुपौल में दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने 38 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जिसमें 27 जिलों में तेज हवाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट है। अररिया में बारिश से जलभराव हो गया है।

बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है। मंगलवार को मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 27 जिलों में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बाकी 11 जिलों में 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा और हल्की बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। सुपौल में तेज आंधी-बारिश के दौरान पेड़ गिरने और बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। अररिया में लगातार बारिश से कई मोहल्लों में पानी भर गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य समय से पहले 27 मई को केरल पहुंचेगा। अगर ऐसा होता है तो यह 16 वर्षों में सबसे जल्दी दस्तक देने वाला मानसून होगा।

2 की मौत, 38 जिलों में अलर्ट

तेज हवाएं और आंधी से जनजीवन प्रभावित

सुपौल में मंगलवार सुबह आंधी-बारिश ने कहर बरपाया। कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। अररिया में मूसलधार बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया है। रक्सौल में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। भागलपुर में ओले गिरे हैं। 21 मई को 11 जिलों में हल्की बारिश और वज्रपात का यलो अलर्ट है। 22 मई को सुपौल, अररिया, सहरसा जैसे जिलों में बारिश का अनुमान है, जबकि 23 मई को भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार : कोसी एक्सप्रेस में लूटपाट, यात्रियों से मारपीट

कोसी बराज से छोड़ा गया पानी, खतरे की आशंका नहीं

नेपाल में बारिश के कारण कोसी बराज के 14 फाटक खोले गए हैं और करीब 58,770 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जल संसाधन विभाग ने स्थिति को सामान्य बताया है और खतरे की कोई संभावना नहीं जताई है। मौसम विभाग ने किसानों से सावधानी बरतने और धातु की चीजों से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि मौसम खराब होने की स्थिति में घर से बाहर न निकलें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×