W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रिटेन में तूफान का कहर, हजारों घरों में बिजली गुल, रेल सेवा बाधित, उड़ानें रद्द

तूफान दर्राघ के कारण शनिवार को ब्रिटेन में हजारों घरों में बिजली गुल, कई उड़ाने रद्द।

01:44 AM Dec 07, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

तूफान दर्राघ के कारण शनिवार को ब्रिटेन में हजारों घरों में बिजली गुल, कई उड़ाने रद्द।

ब्रिटेन में तूफान का कहर  हजारों घरों में बिजली गुल  रेल सेवा बाधित  उड़ानें रद्द
Advertisement

तूफान दर्राघ के कारण शनिवार को ब्रिटेन में हजारों घरों में बिजली गुल हो गई, रेल-हवाई यात्रा बाधित हुई और खेल कार्यक्रम रद्द कर दिए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल ग्रिड ने बताया कि लगभग 60,000 परिसरों में बिजली नहीं थी, जिनमें वेल्स में 35,000 से अधिक और दक्षिण-पश्चिम में 19,000 से अधिक परिसर शामिल हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्डिफ एयरपोर्ट ने शनिवार दोपहर तक अपना रनवे बंद कर दिया। लिवरपूल और मैनचेस्टर जैसे अन्य एयरपोर्ट पर उड़ानें पूरे दिन रद्द रहीं या देरी से चलीं।

तूफान से कई इलाके प्रभावित

नेशनल रेल ने कहा कि तूफान के कारण ‘भारी बारिश और हवा’ की वजह से ‘महत्वपूर्ण व्यवधान’ आने की आशंका है, जिससे पूरे वीकेंड में इंग्लैंड, वेल्स और स्कॉटलैंड में सेवाएं प्रभावित होने की संभावना है। शनिवार को होने वाले एवर्टन और लिवरपूल के बीच मर्सीसाइड डर्बी सहित खेल आयोजनों को खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण सुरक्षा कारणों से स्थगित या रद्द कर दिया गया।

आयरलैंड के लाखों घरों में बिजली गुल

मौसम विभाग ने हवा के लिए दुर्लभ ‘रेड वार्निंग’ जारी की, जो शनिवार दोपहर तक दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड और वेल्स में प्रभावी रही। देश के अन्य हिस्सों में भी हवा और बारिश के लिए कई ‘एम्बर और येलो वार्निंग’ जारी की गईं। इस बीच, 100 से अधिक बाढ़ चेतावनियां और अलर्ट भी जारी किए गए हैं। आयरलैंड में, लगभग 4,00,000 घरों, दुकानों और ऑफिस में बिजली नहीं रही, कई उड़ानें रद्द कर दी गईं। मौसम के चौथे तूफान, दर्राघ के परिणामस्वरूप रेल सेवाएं बाधित हुईं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×