Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बठिण्डा में कुख्यात गैंगस्टार विक्की गोंडर गैंग और पुलिस के मध्य जबरदस्त गोलाबारी

NULL

03:31 PM Dec 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-बठिण्डा : बठिण्डा-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे के नजदीक गांव भूचोखुर्द के समीप पंजाब के कुख्यात गैंगस्टार विक्की गोंडर और पुलिस के मध्य जबरदस्त मुकाबला हुआ। जानकारी अनुसार सफेद पीबी 02 सीएक्स 8395 फारच्यून गाड़ी छीनकर भाग रहे गैंगस्टारों और पुलिस के मध्य भारी गोलाबारी भी चली, जिसमें मुकाबले के उपरांत 3 गैंगस्टार जख्मी हुए है। जिन्हें बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया। जबकि 2 गैंगस्टारों ने अस्पताल में जख्मों की पीड़ा ना सहते हुए दम तोड़ दिया। जबकि 2 को जिंदा गिरफतार किया है।

आज सुबह प्रसिद्ध कस्बे भुच्चो मंडी से कुछ गैंगस्टारों ने फारच्यून गाड़ी छीनी तो पुलिस ने सूचना पाकर उनका पीछा किया और 5 गैंगस्टारों को काबू किया। इन गैंगस्टारों में 2 गैंगस्टारों की भिडंत के दौरान मौत हुई है, जिनकी पहचान मनप्रीत मन्ना और प्रदीप के तौर पर हुई है। इनमें 1 की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका नाम अमृतपाल बताया गया है। गैंगस्टार मनप्रीत सिंह मन्ना निवासी मुक्तसर के सिर पर गोली लगने के कारण और प्रदीप के पेट में गोली लगने के कारण दम तोड़ गया। स्मरण रहें कि मनप्रीत मन्ना भी अपने इलाके का कुख्यात गैंगस्टार था।

सूत्रों के मुताबिक जब यह गंैगस्टार सुबह 10 बजे के करीब बंदूक की नोंक पर उक्त छीनी गई गाड़ी लेकर भाग रहे थे तो पुलिस ने इनका पीछा किया और मानसा मार्ग पर गांव कटार सिंह वाला में जबरदस्त मुकाबला हुआ। जहां जमकर गोलियां चली। इस भिडंत में 3 गैंगस्टार जख्मी हुए है, जिनको पुलिस ने हिरासत में लेकर बठिण्डा के अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया है। पुलिस ने दबोचे गए गैंगस्टारों से 9 एमएम का पिस्तौल, 32 बोर का पिस्तौल और 315 बोर का पिस्तौल कारतूस समेत बरामद किया है।

खबर की अंतिम पंक्तियां लिखी जाने के दौरान पता चला कि भिडंत खत्म हो चुकी है और मानसा के गांव गुलाबगढ़ से छीनी गई गाड़ी भी पुलिस ने बरामद कर ली है। सूत्रों का यह भी कहना है कि दबोचे गए गैंगस्टारों के साथ पंजाब का मोस्ट वांटेड गैंगस्टार विक्की गोंडर भी साथ था। पुलिस ने इस मामले में 2 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफतार किया है। जबकि पुलिस ने अभी तक इस खबर का ब्यौरा नहीं दिया। स्मरण रहे कि यह मुकाबला हरियाणा स्थित यमुनानगर के गांव छछरोली में विक्की गोंडर को पनाह देने वाले दर्शन सिंह भूरा की गिरफतारी के 2 दिन बाद हुआ है।

यमुनानगर पुलिस कप्तान राजेश कालिया ने बताया था कि पुलिस को गोंडर के दोस्त भूरा के फार्म हाउस पर छिपे होने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि गोंडर द्वारा लुधियाना से छीनी गई फारच्यून गाड़ी छछरोली के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद फरार हो गया था । पुलिस के मुताबिक पहले यह गैंगस्टार शेरा खुमबन गैंग से संबंधित थे परंतु शेरा खुमबन की मौत के बाद यह विक्की गोंडर गैंग से जुड़ गए। गोंडर पिछले साल पंजाब के नाभा जेल ब्रेक कांड का मास्टर माइंड है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article