Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'Stree 2' ने छठे दिन की प्रभास-ऋतिक की ओपनिंग से ज्यादा कमाई, पहुंची 250 करोड़ के पार

11:20 AM Aug 21, 2024 IST | Anjali Dahiya

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म Stree 2 ने एक हफ्ते में ही कई रिकॉर्ड बना डाले. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है. पहले दिन मूवी ने 51.8 करोड़ की कमाई की थी. आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक टोटल कितनी कमाई की है.

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, Stree 2 ने 6th डे 25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. ये फिल्म का अबतक का सबसे कम कलेक्शन हैं. कमाई में 31.84 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, इसी के साथ फिल्म के लिए एक गुड न्यूज भी है. स्त्री 2 ने 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है.बता दें कि 6th डे के अभी तक ऑफिशियल आंकड़े सामने नहीं आए हैं. मगर फिल्म 25 करोड़ कमाती है तो इसका टोटल कलेक्शन 254.55 करोड़ हो गया है.

स्त्री 2 का डे वाइज कलेक्शन

मूवी ने प्रीव्यू और ओपनिंग डे को मिलाकर टोटल 60.3 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़, तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन 55.9 करोड़, पांचवे दिन 38.1 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.

Advertisement

इस फिल्म को अमर कौशिक ने बनाया है. मूवी में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स हैं. ये 2018 में आई फिल्म का सीक्वल है. स्त्री को भी फैंस ने काफी पसंद किया था और अब स्त्री 2 पर तो जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

इन फिल्मों के साथ है स्त्री 2 का क्लैश

बता दें कि स्त्री 2 का अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा के साथ क्लैश था. लेकिन स्त्री 2 ने दोनों ही फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. अक्षय कुमार की खेल खेल में को खराब रिस्पॉन्स मिला. वहीं जॉन की वेदा ठीक-ठाक कमाई कर रही है.

Advertisement
Next Article