टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Street Foods of Delhi : सर्दियों में जरूर आजमाएं दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स

दिल्ली की सर्दियों में गर्माहट देने वाले बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स

05:05 AM Dec 26, 2024 IST | Khushboo Sharma

दिल्ली की सर्दियों में गर्माहट देने वाले बेहतरीन स्ट्रीट फूड्स

Advertisement

पराठे वाली गली के पराठे

चांदनी चौक की पराठे वाली गली के विभिन्न स्टफ्ड पराठे, मक्खन और चटनी के साथ सर्दियों में गर्माहट और स्वाद का अनुभव देते हैं

मटर कुल्चा

यह हल्का और स्वादिष्ट व्यंजन दिल्ली की सड़कों पर खासा फेमस है। सर्दियों में गर्मागर्म मटर और मक्खन से भरपूर कुल्चा जरूर ट्राई करें

चाट और टिक्की

दिल्ली की गलियां, हाथ में आलू की गर्मागर्म टिक्की जिस पर इमली की चटनी और दही मौजूद हो सर्दियों की शाम के लिए एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है जो सर्दियों में खाने का मजा दोगुना कर देती है

गाजर का हलवा

सर्दियों में दिल्ली की मिठाइयों में गाजर का हलवा बेहद फेमस है। इसे घी, मावा और ड्राई फ्रूट्स के साथ परोसा जाता है

मोमोज और थुक्पा

स्टीम्ड मोमोज और गर्म थुक्पा (तिब्बती सूप) दिल्ली की ठंडी सर्दियों में गर्माहट देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता हैं

चाय और पकोड़े

ठंडी हवा के बीच टापरी वाली चाय के साथ गरमा-गरम पकोड़े, खासकर आलू, प्याज या पनीर वाले, बेहद ही आनंददायक होते हैं और मन को एक सुकून देते है

दही भल्ला

नरम दही भल्ला, मीठी चटनी और मसालों के साथ, सर्दियों में स्वाद और ताजगी का बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है

निहारी और कुलचा

पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मिलने वाली निहारी और ताजे कुल्चे सर्दियों की सुबह का परफेक्ट फूड है

रेवड़ी और गजक

सर्दियों में तिल से बनी रेवड़ी और गजक हर दिल्लीवासी का पसंदीदा मीठा स्नैक है। यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि शरीर को गर्म भी रखता है

सर्दियों में जरूर आजमाएं दिल्ली के ये मशहूर स्ट्रीट फूड्स

Advertisement
Next Article