W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

NEET परीक्षा की तैयारी में तनाव, तमिलनाडु की छात्रा ने दी जान

तमिलनाडु की 19 वर्षीय छात्रा ने नीट के तनाव में दी जान

06:03 AM Mar 02, 2025 IST | Vikas Julana

तमिलनाडु की 19 वर्षीय छात्रा ने नीट के तनाव में दी जान

neet परीक्षा की तैयारी में तनाव  तमिलनाडु की छात्रा ने दी जान

तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के तिंडीवनम की 19 वर्षीय युवती ने आगामी नीट परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के डर से कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

टिंडीवनम के पास थडापपुरम गांव की रहने वाली युवती ने उसी गांव के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल से अच्छे अंकों के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी की थी। उसने पुडुचेरी के एक निजी संस्थान से नीट की कोचिंग भी ली थी और पिछले साल 350 अंक हासिल करके परीक्षा दी थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह सफल नहीं हो पाई।

इस साल वह फिर से परीक्षा की तैयारी कर रही थी और हाल ही में उसने अपना ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाया था, जिसे उसने परीक्षा के लिए आवेदन के साथ जमा किया था। जिस दिन उसने यह जानलेवा कदम उठाया, उस दिन उसके माता-पिता और भाई खेती के काम के लिए खेतों में गए थे और वह अकेली रह गई थी।

शाम को जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि युवती पंखे से लटकी हुई थी। परिवार सदमे में था और समझ नहीं पा रहा था कि क्या करें। पास के वेलीमेडु पेट्टई थाने की पुलिस को सूचना दी गई और वे रात करीब 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विल्लुपुरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। फिलहाल छात्रा की मौत की जांच चल रही है। तिंडीवनम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

मृत लड़की के पिता ने कहा कि वे सकते में थे। घर लौटने पर हमें पता चला कि हमारी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। उसने नीट परीक्षा के डर से आत्महत्या की है।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Vikas Julana

View all posts

Advertisement
×