Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गाजियाबाद में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 278 वाहन सीज

अवैध ई-रिक्शा पर गाजियाबाद प्रशासन का शिकंजा, 278 जब्त…

08:25 AM Apr 04, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

अवैध ई-रिक्शा पर गाजियाबाद प्रशासन का शिकंजा, 278 जब्त…

गाजियाबाद में पर चल रहे अवैध, अपंजीकृत एवं नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई-रिक्शा के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के तहत गाजियाबाद में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को गाजियाबाद में कुल 30 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 19 ई-रिक्शा को जब्त कर लिया गया। यह विशेष अभियान 1 अप्रैल से गाजियाबाद सहित पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। अब तक केवल गाजियाबाद संभाग में कुल 429 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं और 278 ई-रिक्शा को सीज किया जा चुका है।

अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ सख्त कार्रवाई

यह आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि बड़ी संख्या में वाहन बिना वैध दस्तावेजों के सड़कों पर चल रहे हैं, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है, बल्कि, सुरक्षा संबंधी गंभीर जोखिम भी उत्पन्न हो रहे हैं। आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद के अधिकारी डी. सिंह ने बताया कि यह अभियान 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिना वैध दस्तावेज, लाइसेंस, फिटनेस सर्टिफिकेट या पंजीकरण के चल रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहनों को न केवल जब्त किया जाएगा बल्कि चालान एवं अन्य विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।

नियमों का उल्लंघन करने वालोंं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की है कि वे समय रहते अपने वाहनों के सभी आवश्यक प्रपत्र जैसे पंजीकरण, बीमा, फिटनेस एवं चालक का ड्राइविंग लाइसेंस पूर्ण रूप से दुरुस्त कर लें।उन्होंने कहा कि नियमों का पालन ही सभी के हित में है और इसके माध्यम से ही यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखा जा सकता है। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा के लिए आरटीओ प्रवर्तन विभाग ने संबंधित टीमों की एक बैठक भी आयोजित की, जिसमें अब तक की कार्रवाई का मूल्यांकन किया गया और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। प्रशासन का यह सख्त रुख यह संकेत देता है कि नियमों की अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Next Article