For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पराली जलाने वालो के खिलाफ होगी सख्त करवाई : CM खट्टर

08:14 PM Oct 16, 2023 IST
पराली जलाने वालो के खिलाफ होगी सख्त करवाई   cm खट्टर
Advertisement

अक्टूबर और नवंबर के महीनो में दिल्ली और इसके आस - पास के क्षेत्रो में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। जिस कारण इन क्षेत्रो में रहने वाले लोगो को सांसो लेने में भी काफी तकलीफ होती है। जिसके पीछे की वजह फसल कटने के बाद बची घास जिसे पराली कहते है उसे किसान जला देते है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि पराली जलाने का कोई कारण नहीं है। लेकिन अगर लोग फिर भी नहीं समझेंगे, तो हम उनके साथ सख्त होंगे।

जिले में AQI 200 के पार पहुंचा

उन्होंने कहा, "फिर भी हम ऐसे सभी किसानों के बारे में जानकारी जुटाएंगे, उनसे बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे। अगर वे फिर भी नहीं समझेंगे तो हम उनके साथ सख्ती करेंगे। सर्दियां आते ही हरियाणा के जींद जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब हो गया है. हरियाणा के जींद में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं के बीच भी जिले में AQI 200 के पार पहुंच गया है। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में जिले में पराली जलाने के 36 मामले सामने आए हैं और प्रशासन ने पराली जलाने वाले किसानों से 82,500 रुपये का जुर्माना वसूला है।

राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ 10 अक्टूबर को एक आभासी बैठक

पराली जलाने से निपटने की प्रतिबद्धता के अनुरूप, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य में पराली जलाने को रोकने के उद्देश्य से प्रयासों का आकलन करने और उन्हें बढ़ाने के लिए राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ 10 अक्टूबर को एक आभासी बैठक की अध्यक्षता की। स्थिति की तात्कालिकता और सक्रिय उपायों की आवश्यकता को पहचानते हुए, कौशल ने इस गंभीर मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रमुख कार्रवाइयों की एक श्रृंखला की रूपरेखा तैयार की।

Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

.