पंजाब के सरहदी जिले तरनतारन में नगर कीर्तन के दौरान जोरदार धमाका, 4 की मौत, कई घायल
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तरनतारन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें कईयों की मौत होने की खबर है जबकि कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अमृतसर अस्पताल रेफर किया गया है।
02:28 PM Feb 08, 2020 IST | Shera Rajput
लुधियाना- तरनतारन : भारत- पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तरनतारन इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें कईयों की मौत होने की खबर है जबकि कुछ लोगों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अमृतसर अस्पताल रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज श्री गुरू रविदास जी के प्रकाश पर्व से संबंधित नगर कीर्तन के दौरान शनिवार की शाम गांव डालेगे के नजदीक अचानक तेज धमाका उस वक्त हुआ जब सिख संगत और दर्जनों गांवों के लोग इकटठे होकर नगर कीर्तन के साथ गांव पहुविंड से गुरूद्वारा श्री टाहला साहिब की ओर जा रहे थे। नगर कीर्तन में धमाके के कारण अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नगर कीर्तन में आतिशबाजी चलाए जाने के दौरान कुछ चिंगारियां वातावरण में उड़ती हुई टे्रक्टर ट्राली में रखे बारूद के जखीरे पर जा गिरी और देखते-ही-देखते विस्फोटक पटाश को आग लग गई।
इसी दौरान ट्राली में सवार दर्जनों श्रद्धालु विस्फोट की चपेट में आ गए, जिनमें अधिकांश के जिस्मों के चिथड़े हवा में विलीन होकर इधर-उधर गिरे। धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतकों को अंग टूट कर दूर जा गिरे। मौके पर खून ही खून दिख रहा था। जबकि दूसरी तरफ नगर कीर्तन के आयोजकों में से एक ने बताया कि ट्रेक्टर-ट्राली का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है।
श्रद्धालुओं के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि एक पल लगा कि सरहद पर किसी ने बम फेंके हो। इस धमाके में गांव के ही 12 से 15 साल के कुछ बच्चों की मौत हुई है जिनमें 12 वर्षीय गुरप्रीत सिंह व 17 वर्षीय मनप्रीत सिंह शामिल हैं। हालांकि अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस प्रशासन और राहत कार्य शुरू हो गया। घायलों को स्थानीय लोगों ने अपने-अपने वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की किंतु मौखिक रूप से उनका कहना था कि इस हादसे में आधा दर्जन के करीब लोगों की मौत हुई है जबकि 2 दर्जन के करीब लोग जख्मी है, जिन्हें इलाज हेतु आसपास के अस्पतालों में लोगों ने दाखिल करवाया है। इसी बीच 4 गंभीर घायलों को अमृतसर के लिए दाखिल करवाया गया है।
अधिकारियों का यह भी कहना है कि धमाका क्यों और कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। जबकि इसी संबंध में तरनतारन के विधायक डॉ धर्मवीर अगिनहोत्री ने बताया कि धमाके में जख्मी हुए नौजवानों के इलाज का समस्त खर्च पंजाब सरकार उठाएंगी।
एसएसपी धुव्र दाहिया ने पहले 15 लोगों के मरने की आशंका जताई थी, लेकिन अब तक दो लोगों के ही मरने की पुष्टि उन्होंने की हैैै। कई घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है। घटनास्थल को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के बारे में कोई जानकारी दी जा सकती है।
घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। अभी पुलिस का प्राथमिक ध्यान घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना है। कई घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। मौके पर अफरा तफरी मची है। लोग अपनों की कुशलक्षेम के लिए पहुंच रहे हैं। मृतकों व घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement

Join Channel