Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अमेरिका में आया तेज भूकंप, सुनामी की भी चेतावनी

अमेरिका में भूकंप आने से इमारतें हिल गईं। कैलिफोर्निया में तेज झटके महसूस हुए हैं।

01:56 AM Dec 06, 2024 IST | Ranjan Kumar

अमेरिका में भूकंप आने से इमारतें हिल गईं। कैलिफोर्निया में तेज झटके महसूस हुए हैं।

अमेरिका के कैलिफोर्निया के फर्नडेल में गुरुवार को भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 7.0 रही। यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई में था। वहीं, यूएस नेशनल सुनामी सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। भूकंप ने उत्तरी कैलिफोर्निया के बड़े क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। अमेरिका के पश्चिमी तट पर 5.3 मिलियन लोगों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी हुई है। अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप सुबह 10:44 बजे ओरेगॉन सीमा से 209 किलोमीटर दूर, तटीय हंबोल्ट काउंटी के छोटे से शहर फर्नडेल के पश्चिम में आया।

सैन फ्रांसिस्को तक महसूस हुआ भूकंप

भूकंप 435 किलोमीटर दूर दक्षिण में सैन फ्रांसिस्को तक महसूस हुआ। लोगों को कई सेकंड तक रोलिंग गति महसूस हुई। इसके बाद छोटे झटके आए। किसी बड़ी क्षति या चोट की तत्काल रिपोर्ट नहीं थी। सुनामी की चेतावनी एक घंटे तक प्रभावी रही। कैलिफोर्निया की मोंटेरी खाड़ी के उत्तर से ओरेगन तक 805 किलोमीटर समुद्र तट को कवर किया गया था।

इमारतें हिल गईं

भूकंप की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि इमारतें हिल गईं। यह क्षेत्र रेडवुड जंगलों, सुंदर पहाड़ों, तीन-काउंटी एमराल्ड ट्रायंगल की प्रसिद्ध मारिजुआना फसल के लिए चर्चित है। यह 2022 में 6.4 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुआ था। इससे हजारों लोग बिजली-पानी से वंचित हो गए थे। भूकंपविज्ञानी लुसी जोन्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लूस्काई पर कहा कि कैलिफोर्निया का उत्तर-पश्चिमी कोना राज्य का सबसे भूकंपीय रूप से सक्रिय हिस्सा है, क्योंकि यहीं तीन टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं।

तटों से दूर रहने की अपील

भूकंप बाद उत्तरी कैलिफोर्निया में फोन राष्ट्रीय मौसम सेवा की सुनामी चेतावनी से गूंज उठे। शक्तिशाली लहरों और तेज धाराएं आपके पास तटों को प्रभावित कर सकती है। आप खतरे में हैं। तटों से दूर रहें। जब तक अधिकारी न कहें कि लौटना सुरक्षित है, तब तक तट से दूर रहें। यूरेका समेत कई शहरों ने एहतियातन लोगों से ऊंचे स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article