For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Afghanistan में भूकंप के तेज झटके, 4.9 तीव्रता दर्ज

Afghanistan में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 160 किमी गहराई पर

02:41 AM Mar 21, 2025 IST | Himanshu Negi

Afghanistan में 4.9 तीव्रता का भूकंप, 160 किमी गहराई पर

afghanistan में भूकंप के तेज झटके  4 9 तीव्रता दर्ज

अफगानिस्तान में भूंकप के तेज झटकों से एक बार फिर अफगान की धरती कांप उठी। नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार अफ़गानिस्तान में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। यह भूकंप 160 किलोमीटर की गहराई पर आया। एनसीएस ने बताया कि ईक्यू ऑफ़ एम: 4.9, ऑन: 21/03/2025 01:00:57 IST, अक्षांश: 36.48 एन, देशांतर: 71.45 ई, गहराई: 160 किमी, स्थान अफगानिस्तान।

अफगानिस्तान में एक के बाद एक भूकंप के झटकों से धरती कांप उठी है। बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को अफ़गानिस्तान में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है। इस तरह के उथले भूकंप गहरे भूकंपों की तुलना में ज़्यादा ख़तरनाक होते हैं क्योंकि पृथ्वी की सतह के नज़दीक आने पर ज़्यादा ऊर्जा निकलती है, जिससे ज़मीन का कंपन होता है और संरचनाओं और हताहतों को ज़्यादा नुकसान होता है, जबकि गहरे भूकंप सतह पर आने पर ऊर्जा खो देते हैं।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफ़गानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के लिए काफ़ी संवेदनशील बना हुआ है। UNOCHA ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले ये भूकंप कमज़ोर समुदायों को नुकसान पहुँचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने के लिए कम लचीलापन है। अफ़गानिस्तान भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच कई फ़ॉल्ट लाइनों पर स्थित है, जिसमें एक फ़ॉल्ट लाइन सीधे हेरात से भी गुज़रती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×