हाथ में कौड़ी बांधने से आएगा अटका हुआ धन
कौड़ी पहनने से मिलेगा सौभाग्य और तरक्की के अवसर
07:36 AM Dec 04, 2024 IST | Aastha Paswan
वास्तु शास्त्र में कौड़ी को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है.
कौड़ी को मां लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.
जिस जगह कौड़ी होती है वहां नेगेटिव एनर्जी तुरंत दूर हो जाती है.
हाथ में कौड़ी पहनने से आपका दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है.
तरक्की में रूकावट आ रही है तो कौड़ी जरूर पहननी चाहिए.
अगर कोई मानसिक तनाव में है तो उसे भी कौड़ी जरूर पहनना चाहिए.
हाथ में कौड़ी धारण करने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती.
कौड़ी पहनने से अच्छी नौकरी और तरक्की के अवसर प्राप्त होते हैं.
Advertisement
Advertisement