Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्कूल के बच्चे ने प्रार्थना पत्र में लिखा,10 बजे मेरा देहांत हो गया, टीचर ने भी दे दी छुट्टी

हाल ही में कानपुर से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हम सभी ने अपने बचपन के दिनों में स्कूल न जाने के कई सारे बहाने लगाएंगे होगें।

09:33 AM Sep 02, 2019 IST | Desk Team

हाल ही में कानपुर से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हम सभी ने अपने बचपन के दिनों में स्कूल न जाने के कई सारे बहाने लगाएंगे होगें।

हाल ही में कानपुर से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। हम सभी ने अपने बचपन के दिनों में स्कूल न जाने के कई सारे बहाने लगाएंगे होगें। लेकिन सच में ऐसा ख्याल तो दूर से दूर तक नहीं आया कि स्कूल की छुट्टी के लिए खुद को ही मार दिया हो प्रार्थना पत्र में।
Advertisement
ऐसा तो बहुत बार हुआ जब दादा जी को मार दिया,कभी दूर के चाचा के निधन का बहाना लगा दिया। जब कुछ भी नहीं बचा तो बुखार का बहाना ही चेप दिया। लेकिन कानपुर के एक प्राइवेट स्कूल के बच्चे ने छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र में खुद का ही देहांत कर डाला है। अब ये मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस प्रार्थना पत्र में क्या लिखा…
इसमें लिखा है, महोदय, सविनय निवेदन है कि प्रार्थी का आज 20.8.2019 को 10 बजे देहांत हो गया। महोदय से अनुरोध है कि प्राथी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। महान दया होगी।

दादी का हुआ था निधन
सूत्रों के अनुसार ये घटना कानपुर के जीटी रोड़ स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है। यहां पर 8 वीं के एक बच्चे की दादी की मृत्यु हो गई थी। गलती से बच्चे ने दादी की जगह खुद की मौत का हवाला दे दिया और छुट्टी मांग ली। 
प्रिसिंपल ने भी छुट्टी दे दी।
दिलचस्प बात यह है कि स्कूल की प्रिंसिपल साहब ने बच्चे को अवकाश दे दिया। जिसके बाद बच्चा घर गया। दादी अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। वैसे ऐसा लगता है कि प्रिङ्क्षसपल साहब ने बच्चे की अर्जी पढ़ी नहीं। दरअसल बच्चा स्कूल गया था तो प्रिंसिपल साहब को पता होगा कि बच्चे की दादी का निधन हो गया। इसी वजह से उन्होंने अर्जी पढऩा जरूरी नहीं समझा होगा। 
Advertisement
Next Article