For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हैदराबाद के दसवीं कक्षा का छात्र बोर्ड के दौरान खेल रहा था PUBG , माँ के डांटने पर लगाई फांसी

हैदराबाद के एक बच्चे ने पबजी गेम के चक्कर में कुछ ऐसा काम कर दिया जिसको सुन कर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल हैदराबाद के लड़का जो 10वीं कक्षा

11:36 AM Apr 05, 2019 IST | Desk Team

हैदराबाद के एक बच्चे ने पबजी गेम के चक्कर में कुछ ऐसा काम कर दिया जिसको सुन कर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल हैदराबाद के लड़का जो 10वीं कक्षा

हैदराबाद के दसवीं कक्षा का छात्र बोर्ड के दौरान खेल रहा था pubg   माँ के डांटने पर लगाई फांसी

हैदराबाद के एक बच्चे ने पबजी गेम के चक्कर में कुछ ऐसा काम कर दिया जिसको सुन कर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल हैदराबाद के लड़का जो 10वीं कक्षा का है उसे उसके घरवालों ने पबजी खेलने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली। बीते बुधवार यानी 3 अप्रैल को पुलिस ने इस मामले में बताया कि इस 16 साल के छात्र को पबजी ऑनलाइन गेम की लत पढ़ गई थी जिसकी वजह से उसके माता-पिता बहुत परेशान रहते थे।

यह लड़का अपने माता-पिता के फोन पर पूरा दिन गेम खेलता रहता था। मल्कानगिरी थाने के पुलिस अधिकारी के संजीव रेड्डी ने बताया कि छात्र की 10वीं की परीक्षा चल रही थी। ऐसे में उस लड़के की मां ने 1 अप्रैल को पबजी गेम खेलने पर उसे डांट दिया था। उसके बाद क्या था वह लड़का कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया फिर उसने तौलिया लिया और पंखे से लटाकर फांसी लगा ली।

मामले की जानकारी दरवाजा तोडऩे के लिए

इस मामले में उन्होंने बताया कि जब दरवाजा बहुत देर तक खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो छात्र के घरवालों ने दरवाजा ही तोड़ दिया। जैसे ही दरवाजा तोड़ कर देखा तो उन्होंने देखा की छात्र पंखे से लटका हुआ है।

उसके बाद छात्र केघरवालों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर चले गए जहां पर डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उस छात्र के पिता ने पुलिस में शिकायत कर दी। अभी भी इस मामले की जांच हो रही है।

बैन करने की मांग हो रही है पबजी गेम की

कुछ समय पहले ही पबजी गेम खेलने वाले लोगों पर इसका बहुत गलत असर पड़ रहा था जिसके बाद गुजरात में इसे बैन कर दिया गया था। वहीं गुजरात में बैन के बाद भी जो लोग पबजी खेलते हुए पकड़े जा रहे थे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले भी देश में पबजी गेम को बैन करने की मांग हुई है।

पबजी गेम आखिर है क्या

पबजी एक ऑनलाइन वीडियो गेम है जो दक्षिण कोरिया की कंपनी ब्लू होल ने बनाया है। इस गेम के बाद लोगों के बीच में हिंसा बहुत बढ़ गई है।

मिजोरम का ये बच्चा गलती से चिकन पर साइकिल ले कर चढ़ गया, फिर जल्दी से ले गया हॉस्पिटल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×