Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छात्रा ने पीएम मोदी को लिखा खत, स्कूल कर्मचारियों ने किया मेरा रेप, न्याय की गुहार

NULL

12:42 PM Sep 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

सोनीपत : गोहाना शहर के एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है। छात्रा ने पीएम मोदी की एक पत्र लिखा है जिसमें छात्रा ने स्कूल के दो कर्मचारियों पर रेप जैसा गंभीर आरोप लगाया है और उसे न्याय दिलाने की मांग की है। पीड़ित छात्रा ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मदद कि गुहार लगाई है।

छात्रा ने पत्र में लिखा है कि स्कूल को दोनों कर्मचारियों ने अपने मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो देखकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घटिया हरकत को अंजाम दिया है। छात्रा को शिकार बनाने के लिए आरोपी उसे गोहाना के एक होटल में लेकर जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पत्र लिखकर बताया है कि आरोपियों ने उससे अपनी सहेली को भी बुलाने के लिए कहा था।

छात्रा ने पत्र में गंभीर आरोप लगाने के साथ कहा है कि वह आत्महत्या करना चाहती थी लेकिन उसकी सहेली के कहने के बाद अब वह आरोपियों को सजा दिलाना चाहती है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है। पुलिस ने स्कूल के कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने भी आनन फानन में कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Advertisement

बता दें कि छात्रा ने पत्र की कॉपी सोनीपत के एसपी और सदर थाने के एसएचओ के साथ स्कूल के निदेशक को भी भेजी हैं। पत्र में निदेशक से आग्रह किया गया है कि यदि उनको पत्र पहले मिल जाए, तो दोनों कर्मचारियों को पुलिस को सौंप दिया जाए। पत्र में लिखा है कि छात्रा इस हादसे से इतनी सहम गई है कि वो आत्महत्या करने वाली थी। उसने डर की वजह से अपने घर में भी किसी को इस बारे में कुछ नहीं बताया है, उसे डर है कि कहीं उसका भाई उसे मार न दे।

 

Advertisement
Next Article