Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

केन्द्र एवं राज्य सरकार को उखाड़ फेकने के लिए छात्र-युवा गोलबंद हों : तेज प्रताप यादव

NULL

07:31 PM Jan 18, 2019 IST | Desk Team

NULL

पटना : राजद के प्रदेष कार्यालय में युवा राजद के प्रदेष पदाधिकारियों एवं जिलाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेष अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब एवं संचालन युवा राजद के प्रदेष प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक तेज प्रताप यादव ने राज्य और केन्द्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीष सरकार छात्र और युवा विरोधी है।

इन दोनों सरकारों को उखाड़ फेकने के लिए छात्र, नौजवानों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी। नीतीष सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि बिहार में राक्षसराज कायम है। राज्य में लगातार हत्या, लूट, सामूहिक बलात्कार की घटनाएं हो रही है। बिहार में बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं से जनता त्राहिमाम है लेकिन इसका शुधी लेने वाला कोई नहीं है। गरीबों, दलितों, अकलियतों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों की आवाज राष्ट्रीय जनता दल के लोग दबने नहीं देंगे।

राजद के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी जेल में रहकर भी दलित, गुरबों, अकलियतों, पिछड़ों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्होंने जीवनभर गरीबों के अधिकार के लिए संघर्ष करने का काम किया है जिसके चलते मनुवादी और सामंतवादी शक्तियां उनके जान के दुष्मन बने हुए हैं।

युवा राजद के प्रदेष अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि आगामी 24 जनवरी, 2019 को मिलर हाई स्कूल मैदान में राजद द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती को ऐतिहासिक बनाने के लिए युवा राजद प्रदेष से लेकर प्रखंड स्तर तक तैयारी में जुट गई है। 24 जनवरी, 2019 को आयोजित जननायक कर्पूरी जयंती समारोह में प्रदेष भर से युवा राजद के दस हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे साथ ही पटना में तोरण द्वार, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने का काम करेंगे। बैठक को युवा राजद के प्रदेष प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव, प्रदेष उपाध्यक्ष विद्या कुमारी राय, छात्र राजद के प्रदेष प्रभारी सृजन शषि स्वराज ने संबोधित किया। बैठक में युवा राजद के प्रदेष
पदाधिकारी एवं प्रदेष के सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे

Advertisement
Advertisement
Next Article