टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जम्मू-कश्मीर से आएं हुए विद्यार्थी लुधियाना में 15 अगस्त के दिन देश की आजादी और अखंडता के लिए उठाएंगे शपथ

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और दिल्ली में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के बाद पंजाब में तनाव भरे माहौल के बीच देश की आजाद से संबंधित दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाएं जाने की तैयारियां चल रही है।

02:57 PM Aug 14, 2019 IST | Shera Rajput

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और दिल्ली में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के बाद पंजाब में तनाव भरे माहौल के बीच देश की आजाद से संबंधित दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाएं जाने की तैयारियां चल रही है।

लुधियाना : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और दिल्ली में गुरू रविदास जी के मंदिर तोड़े जाने के बाद पंजाब में तनाव भरे माहौल के बीच देश की आजाद से संबंधित दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाएं जाने की तैयारियां चल रही है। इसी संबंध में लुधियाना, जालंधर, पटियाला और अमृतसर समेत सरहदी जिलों से भी देश के प्रत्येक नागरिकों द्वारा स्कूली बच्चों के संग इस दिन को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाएं जाने की तैयारियां जोरों पर है। 
हालांकि पड़ोसी मुलक पाकिस्तान के चुनिंदा करिंदों द्वारा हालात को बिगाडऩे की पूरी कोशिशों की इनपुट गुप्तचर एजेंसियां दे रही है और प्रदेश सरकार समेत देश की सरकार ने भी जिला प्रशासनों को डटकर मुकाबला करने की छूट दे रखी है। इसी संबंध में प्रत्येक जिला स्तर और ग्रामीण स्तर तक सुरक्षा एजेंसियां और अद्र्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां स्थानीय पुलिस के साथ हाई अलर्ट पर है। 
लुधियाना में 15 अगस्त के दिन को देखने के लिए जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों को विशेष तौर पर स्थानीय गुरूनानक स्टेडियम में आमंत्रण किया गया है। इसी संबंध में आज स्टेडियम में आजादी दिवस की तैयारियों संबंधित मुकम्मल फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिसमें ध्वज फहराने और मार्च पास्ट से सलामी लेने की रस्म डिप्टी कमीश्रर लुधियाना श्री प्रदीप अग्रवाल ने अदा की। 
इस अवसर पर उनके साथ श्री अश्विनी कपूर डिप्टी कमीश्रर पुलिस लुधियाना भी मोजूद थे।  आज पंजाब पुलिस और अलग-अलग स्कूलों से एनसीसी की विशेष टुकडिय़ों ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लेकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। समस्त मार्च पास्ट की अगुवाई पुलिस अधिकारी प्रभजोत कौर ने की।  
इस मोके पर श्री अग्रवाल ने बातचीत करते बताया कि आजादी समागम में पंजाब के शिक्षा और  लेाक निर्माण मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस दौरान समस्त देशवासियों के साथ उपस्थित लोग भी जम्मू-कश्मीर से आए हुए विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय एकता, कौमी अखंडता और देश भक्ति की शपथ लेंगे। इस दौरान पंजाब की अमीर विरासत सभ्यचार के कई कार्यक्रम बच्चों द्वारार प्रस्तुत किए जाएंगे।  
– रीना अरोड़ा
Advertisement
Advertisement
Next Article