Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शिक्षा के साथ खेलों में भी रुचि लें विद्यार्थी: सोलंकी

NULL

03:36 PM Nov 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

रेवाड़ी: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा है कि खेलों से शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है इसलिए बच्चों को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष रूचि लें। प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी वीरवार को सैनिक स्कूल रेवाडी के वार्षिक एथलैटिक मीट 2017 का शुभारंभ करने के उपरांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा को बने 50 वर्ष हो गये है तथा स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया गया है। इन 50 वर्षो में हरियाणा ने विकास के हर क्षेत्र में सराहनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि खेलों, शिक्षा व देश की रक्षा में हरियाणा के जवानों न कीर्तिमान स्थापित किये है। छोटे से इस प्रदेश में जहां 48 विश्वविद्यालय है जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे है। उन्होंने कहा कि आन-बान-शान के लिए हरियाणा पूरे देश में अव्वल है व देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।

राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा के जवान मेहनती व हिम्मत वाले है। प्रथम, द्वितीय विश्व युद्ध, 1962 का चीन युद्ध, 1965 का पाकिस्तान युद्ध तथा 1971 में बंगलादेश को मुक्त कराना तथा कारगिल का युद्ध जीतने जैसे साहसिक व चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए हरियाणा के वीर जवानों की अग्रणी भूमिका रही है, हमें अपने वीर सैनिकों पर नाज है। राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं ने भी अपनी जीत का परचम हर क्षेत्र में लहराया है, खेल व शिक्षा के साथ-साथ विश्व सुंदरी का भी खिताब हरियाणा की बेटी ने जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जब मानुषी छिल्लर से यह पूछा गया कि कौनसा पेशा सर्वश्रेष्ठ है तो विश्व सुंदरी ने सेना को ही सबसे अच्छा बताया है।

उन्होंने कहा कि मां जो भी कार्य करती है वह सर्वश्रेष्ठ होता है और इसलिए मां को सबसे अधिक सम्मान मिलना चाहिए। प्रो. सोंलकी ने कहा कि छोटी उम्र का बच्चा जब बडा काम करता है या बडे काम की ओर अग्र्रसर होता है तो बहुत अच्छा लगता है। सैनिक स्कूल रेवाडी के छोटी उम्र के कैडिटो द्वारा जो आज करांटे, एरोबिक्स, फायर जम्प जैसे हैरतअंगेज प्रदर्शन करके दिखाये है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। राज्यपाल ने सैनिक स्कूल रेवाडी के 12 बच्चों द्वारा एनडीए की परीक्षा पास करने पर उन्हें बधाई दी। राज्यपाल ने 100 मीटर दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले केडिट्स क्रमश: तजेन्द्र, रवि व अजय तथा 800 मीटर की दौड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने केडिट्स क्रमश: सागर, अजीत व सचिन तथा कराटें में कुनाल मलिक तथा फायर जम्प में सुनील मौहम्मद को पुरस्कृत किया।

राज्यपाल ने इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रंगबिरंगें गुब्बारों को गगन में छोडकर व मशाल प्रज्जवलित कर किया। स्कूल के विभिन्न आठ सदनो के बच्चों ने शानदार मार्च पास्ट किया, जिसका नेतृत्व मनोज अहलावत ने किया। इससे पूर्व सैनिक स्कूल के एनसीसी केडिट्स ने राज्यपाल को सलामी दी।

Advertisement
Advertisement
Next Article