For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MP के स्कूल में गजबे खेला! छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें मगर Principal ने कर दिया बड़ा कांड

02:27 PM Jul 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya
mp के स्कूल में गजबे खेला  छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें मगर principal ने कर दिया बड़ा कांड

MP : आपने अपनी जिंदगी में कई चोरी की घटनाएं सुनी होंगी, लेकिन कुछ ख़ास चोरी के बारे में कभी-कभी सुना होगा। ऐसे में एक चोरी का मामला मध्य प्रदेश से सामने आई है. एमपी के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल है, जिन्होंने अपने ही स्कूल में बड़ा कांड किया है। एमपी के सिंगरौली जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल साहब ही स्कूल से साइकिलें चोरी कर ली हैं। यह साइकिलें प्रदेश सरकार की तरफ से छात्राओं को दी जाने वाली थीं।

23 साइकिलें बरामद

फिलहाल पुलिस ने जिले के खैरा गांव में छापेमारी कर 23 साइकिलें को बरामद कर लिया है। यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के शासकीय हाईस्कूल खटाई का है। स्कूल के प्रिंसिपल ने तीन माह पहले ही साइकिलें चोरी कर पास के एक गांव में छिपा दी थी। तीन माह बाद जैसे ही स्कूल के प्रिंसिपल साहब ने साइकिलें बेचने की योजना बनाई तो पुलिस को इसकी भनक लग गई, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास के एक युवक के घर से 23 साइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Singrauli government school principal steals cycles from student scheme recovered in khaira village in mp ann अजब MP की गजब कहानी, छात्रों को बंटनी थीं साइकिलें, प्रिंसिपल ने कर दिया ये कांड

शिक्षा विभाग में हड़कंप

मामला दर्ज होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। इस तरह की चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब चोरी करने से पहले ऐसे लोगों के हाथ कांप जाएंगे। प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये साइकिलें खैरा गाँव तक कैसे पहुँचीं और इसके पीछे कौन लोग हैं। हालाँकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने साइकिलें जब्त कर ली हैं।

READ ALSO:गर्भवती Leela Sahu ने सरकार से खराब सड़क की मरम्मत की मांग की तो भड़क गए PWD मंत्री, कहा-इतना बजट नहीं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×