For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रा की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल, राहुल गांधी बोले- BJP रिश्तेदार समिति और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना को तबाह किया

04:01 PM Oct 14, 2023 IST | Prateek Mishra
छात्रा की आत्महत्या मामले ने पकड़ा तूल  राहुल गांधी बोले  bjp रिश्तेदार समिति और भाजपा ने मिलकर तेलंगाना को तबाह किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली एक युवती की कथित आत्महत्या की घटना को लेकर शनिवार को प्रदेश की भारत राष्ट्र समिति (BRS) सरकार पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि ‘BJP रिश्तेदार समिति’ और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मिलकर राज्य को तबाह कर दिया है। गौरतलब है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही 23 वर्षीय युवती ने हैदराबाद के अशोक नगर स्थित अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ने इलाके में प्रदर्शन किया।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट किया, ‘‘कल हैदराबाद में एक छात्रा की आत्महत्या का समाचार अत्यंत दुखद है। यह आत्महत्या नहीं, हत्या है-युवाओं के सपनों की, उनकी उम्मीदों और आकांक्षाओं की।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना के युवा आज बेरोजगारी के कारण पूरी तरह से टूट चुके हैं। पिछले 10 वर्षों में BJP रिश्तेदार समिति- BRS और BJP ने मिलकर अपनी अक्षमता से राज्य को तबाह कर दिया है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार ‘जॉब कैलेंडर’ जारी करेगी, एक महीने में UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) की तर्ज पर TSPSC (तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग) का पुनर्गठन करेगी और एक साल के भीतर दो लाख खाली सरकारी पदों को भरेगी। यह गारंटी है।’’

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर पोस्ट किया, ‘‘तेलंगाना में 23 वर्षीय छात्रा की आत्महत्या से स्तब्ध और दुखी हूं। इस छात्रा ने कथित तौर पर राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में बार-बार स्थगन और अनियमितताओं के कारण अपना जीवन समाप्त करने के लिए कठोर कदम उठाया। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परीक्षा आयोजित करने में बीआरएस सरकार की उदासीनता के कारण तेलंगाना में हजारों युवा अभ्यर्थी निराश और क्रोधित हैं। तेलंगाना के युवा भ्रष्ट, अयोग्य और अक्षम BRS सरकार को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और इसे राज्य की सत्ता से बाहर कर देंगे।’’ तेलंगाना में 30 नवंबर को सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×