Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Stunt Video: “अरे ये तो सुपरवुमन है” तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर महिला ने दिखाया स्टंट, वीडियो वायरल

तेज रफ्तार ट्रेन पर महिला का हैरतअंगेज स्टंट वायरल

03:11 AM May 29, 2025 IST | Khushi Srivastava

तेज रफ्तार ट्रेन पर महिला का हैरतअंगेज स्टंट वायरल

एक महिला ने तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर खतरनाक स्टंट दिखाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। @_flirting.liness इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि जहां किसी को कुछ अलग और अनोखा दिखा नहीं, कि लोग तुरंत ही अपने फोन का कैमरा निकालकर उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं। इतना ही नहीं, लोग इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी कर देते हैं। जिसके बाद वीडियो वायरल होने लगती हैं। इन वीडियोज में कभी मजेदार कंटेंट देखने को मिलते हैं तो कभी खतरनाक स्टंट भी दिख जाते हैं। इन्हीं में से एक वीडियो हाल में वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला जो वाकई हैरत में डाल देने वाला है। वीडियो में एक महिला इतना भयानक स्टंट करते दिखाई दे रही है कि देखकर आम इंसान की रुह कांप जाएं। वायरल स्टंट देखकर ऐसा लग रहा कि महिला कोई आम महिला नहीं बल्कि फेमस गेम ‘सबवे सर्फर’ का कोई किरदार हो। वीडियो जो कोई भी देख रहा वो दंग रह जा रहा है।

चलती ट्रेन की छत पर स्टंट करती दिखी महिला

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लोग रेलवे स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। तभी एक तेज रफ्तार ट्रेन वहां से गुजरती है। स्टेशन पर खड़ा कोई शख्स उस ट्रेन की वीडियो बना रहा होता है। लेकिन तभी वीडियो में कुछ ऐसा दिखता है जो वाकई काफी अजीब और खतरनाक था। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रेन की छट पर एक महिला बेखौफ खड़ी है। महिला को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा कि उसे किसी बात का डर हो। जबकि इस स्टंट से उसकी जान तक जा सकती थी। वीडियो देख ऐसा लग रहा मानों किसी फिल्म का एक्शन सीन शूट किया जा रहा हो।

Viral Video: मगरमच्छ के साथ रोमांटिक कपल डांस करते दिखा शख्स, वायरल हुआ वीडियो

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @_flirting.liness (instagram)

वायरल वीडियो को @_flirting.liness नाम के इंस्टग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘फातिमा क्रूज।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 92 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं, वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई शक्तिमान की वाइफ आ गई।” दूसरे ने लिखा, “पापा की परी।” इसी तरह तमाम यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement
Advertisement
Next Article