For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Womens Day पार्टी में स्टाइल करें Tinaa Dattaa की ये अट्रैक्टिव ड्रेसेस, दिखेगा बस आपका जलवा

10:37 AM Mar 02, 2025 IST | Anjali Dahiya
womens day पार्टी में स्टाइल करें tinaa dattaa की ये अट्रैक्टिव ड्रेसेस  दिखेगा बस आपका जलवा

वीमेन डे पार्टी में स्मार्ट दिखने के लिए टीना की शार्ट बॉडीकॉन ड्रेस परफेक्ट ऑप्शन है, इस स्काई ब्लू ड्रेस को पहनकर आप पार्टी में सबसे डिफरेंट नजर आएंगी

इसके संग लांग बूट और स्ट्रेट हेयर आपको फैशनेबल बना देंगे, इस ड्रेस के संग आप मेकअप को ग्लॉसी रख सकती हैं। साथ में गोल्डन इयररिंग्स बेस्ट लुक देंगे

यदि आपने टीना दत्ता के जैसा गाउन पार्टी में पहन लिया तो सबकी नजरें आपके ऊपर टिक जाएंगी

गोल्डन कलर के फिश कट गाउन स्लिम गर्ल्स का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करते हैं, इसके संग आप स्टाइलिश हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी पेयर अप करें

हेयर स्टाइल को आप फंकी बन में रखकर मेकअप को बोल्ड टच दे सकते हैं, इस ड्रेस के संग रेड लिपस्टिक परफेक्ट मैच रहेगी

यदि आप रेड लवर हैं तो एक्ट्रेस की कॉटन फ्रॉक स्टाइल रेड ड्रेस आपले लिए बेस्ट रहेगी, रेड कलर की यह शार्ट ड्रेस आपको सेंशुअस लुक देगी

इसके संग स्मोकी आई मेकअप और फंकी इयररिंग्स स्टाइल किए जा सकते हैं, साथ में, सिल्वर चेन विद स्टोन पेंडेंट कैरी कर सकती हैं

इस ड्रेस के संग पोनी हेयर स्टाइल आपको स्टाइलिश लुक देगी, आप चाहे तो इस ड्रेस के संग व्हाइट कलर की शार्ट जैकेट या श्रग भी पहन सकती हैं

इस ड्रेस के संग रेड कलर की वेलवेट हील्स आपको कंप्लीट लुक देंगी

Kiara Advani Pregnancy: अपने बेबी में करीना कपूर की ये तीन खूबियां चाहती हैं कियारा आडवाणी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×