Stylish Saree: Hot एंड Classy लुक के लिए देखें Vaani Kapoor की ये Trendy Saree
वाणी कपूर की साड़ियाँ: ट्रेंडी और क्लासी लुक के लिए बेस्ट चॉइस
अक्सर महिलाओं को ट्रेंडी और क्लासी साड़ी पहनने का बहुत शौक होता है।
अगर आप भी उनमें से एक है तो आप वाणी कपूर की स्टाइलिश साड़ीवाले लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।
वाणी कपूर इस येलो ट्रांसपेरेंट साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही हैं, जिसकी साइड्स में बॉर्डर दिया गया है।
शिमरी स्ट्रैप ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने इसमें लाइट ब्राउन कलर की साड़ी पहनी है।
अगर आप कुछ क्लासी ट्राई करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की तरह ये पर्पल और ब्लैक साड़ी पहन सकती हैं।
अगर आप कुछ वाइट में ट्राई करना चाहती हैं तो वाणी कपूर की तरह वाइट नेट साड़ी ट्राई कर सकती हैं।
फैमिली फंक्शन और ग्रैंड इवेंट के लिए आप एक्ट्रेस की हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी वियर कर सकती हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए या रेड कारपेट इवेंट के लिए आप वाणी कपूर की ये प्लेन साटन साड़ी पहन सकती हैं।
प्रीस्टिच्ड साड़ी में अगर आप कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की रफल साड़ी पहन सकती हैं।
बंजारन और ट्रेडिशनल लुक के लिए आप वाणी की एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी से अपने लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।