W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

देश में कोरोना के 11713 नए मामलों की पुष्टि, एक दिन में 15 हजार के करीब मरीजों ने दी मात

देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों के दैनिक घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटो के दौरान 14 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए। जिससे सक्रिय मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी रहा।

10:42 AM Feb 06, 2021 IST | Desk Team

देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों के दैनिक घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटो के दौरान 14 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए। जिससे सक्रिय मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी रहा।

देश में कोरोना के 11713 नए मामलों की पुष्टि  एक दिन में 15 हजार के करीब मरीजों ने दी मात
Advertisement
देश में कोरोना संक्रमण से निजात पाने वालों के दैनिक घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटो के दौरान 14 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए। जिससे सक्रिय मामलों में कमी आने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच देश में अब तक 54 लाख 16 हजार 849 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है। शुक्रवार को पांच लाख नौ हजार 893 लोगों को टीका लगाए गए।
Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 11,713 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 14 हजार से अधिक होकर 1,08,14,304 हो   गया है। इसी दौरान 14,488 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 10 हजार 796 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले घटकर एक लाख 48 हजार 590 रह गये हैं।
इसी अवधि में 95 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 918 हो गया। देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.16 और सक्रिय मामलों की दर 1.40 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.43 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2649 सक्रिय मामले कम हुए और इनकी संख्या अब 36,113 रह गयी है वहीं 5339 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.48 लाख के पार हो गयी है जबकि 46 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,215 हो गया है। सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है।
केरल में इसी दौरान 256 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 6341 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में सक्रिय मामले अब 69,109 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.77 लाख हो गया है जबकि 17 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3813 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है और इनकी संख्या अब 1194 रह गयी है। वहीं सात और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,871 हो गया है। दिल्ली में अब तक 6,23,574 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
Advertisement
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 5936 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,227 हो गया है तथा अब तक 9.22 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1964 रह गये हैं और 1607 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.91 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 1154 रह गये हैं। वहीं 87 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.79 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7157 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4467 रह गयी है तथा अभी तक 12,375 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8.23 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 136 कम होकर 4629 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8680 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.87 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 5097 रह गये हैं और 10,199 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.55 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 29 बढ़कर 2159 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.66 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5635 मरीजों की जान जा चुकी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 99 घटकर 2331 रह गये हैं तथा अब तक 2.49 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3818 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 20 सक्रिय मामले घटकर 4295 रह गये। राज्य में 2.98 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं छह और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3724 हो गयी है।
गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2800 रह गये हैं तथा 4392 लोगों की मौत हुई है और 2.55 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 724 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1510 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.57 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3026, राजस्थान में 2771, जम्मू-कश्मीर में 1943, ओडिशा में 1907, उत्तराखंड में 1659, असम में 1084, झारखंड में 1077, हिमाचल प्रदेश में 982, गोवा में 770, पुड्डुचेरी में 652, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 372, चंडीगढ़ में 337, मेघालय में 147, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी, मरीजों का आंकड़ा 10.53 करोड़ के पार

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×