Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जलमग्न हुई कॉलोनियां

NULL

11:39 AM Aug 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

पिपली: मंगलवार सुबह जहां बरसात के आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं कुरुक्षेत्र पिपली के लोगों के लिए बारिश आफत बनकर आई। मुसलाधार बरसात से कमोबेश कुरुक्षेत्र पिपली की अधिकांश कालोनियां जलमग्न हो गई हैं। गली मोहल्लों यहां तक की बस स्टैंड पिपली,नई अनाज मण्डी पिपली, लाई ओवर के नीचे,प्राइमरी चिकित्सा केंद्र पिपली के सामने जी टी रोड पर गन्दगी वाला पानी तेजगति से चलते वाहनों के कारण राहगीरों के लिए सड़क पर चलना परेशानी का सबब बना जिसके चलते गन्दे पानी के छींटे कपड़ो व चेहरे पर पड़ते है।

जी टी रोड के साथ बने नाले से पॉलीथिन व गन्दगी से अटे होने के कारण पानी की निकासी नही हो रही है पानी सड़क पर जमा हो जाता है। भगवाननगर कालोनी,शंकर कालोनी, बीड पिपली, कुरुक्षेत्र के मॉडल टाउन, सरस्वती कालोनी,जनता स्कूल कालोनी, वशिष्ट कालोनी, कुबेर कालोनी व झांसा रोड ने तालाब का रूप धारण कर लिया है। भद्रकाली मन्दिर के आसपास कालोनियों के घरों में पानी घुस गया है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन सक्रिय हो जाता और गटर की साफ़ सफ़ाई हो जाती तो उन्हें जल जमाव की समस्या नहीं झेलनी पड़ती जबकि प्रशासन का कहना है कि वो सक्रिय तो थे लेकिन अचानक आई तेज़ बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

– जरनैल

Advertisement
Advertisement
Next Article