सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर तीन रुपये सस्ता हुआ
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के घटते दामों की वजह से यह कदम उठाया गया है।
07:39 AM Jul 02, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : विमान ईंधन एटीएफ के दामों में 5.8 प्रतिशत की बड़ी कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के घटते दामों की वजह से यह कदम उठाया गया है। इस तरह एटीएफ की कीमतें अपने चार साल के निचले स्तर पर आ गई हैं। दिल्ली में एटीएफ के दाम मे 3,806.44 रुपये प्रति किलोलीटर की कटौती की गई है और यह 61,200.36 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गया है।
लगातार दूसरे महीने एटीएफ की कीमतों में कमी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां प्रत्येक महीने की पहली तारीख को एटीएफ कीमतों में संशोधन करती हैं। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे मुंबई में एटीएफ की कीमत 64,946.04 रुपये प्रति किलोलीटर से 61,199.79 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गई है। इससे पहले एक जून को एटीएफ के दाम 61.05 रुपये प्रति किलोलीटर घटाए गए थे। एटीएफ कीमतों में कमी से नकदी संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनियों को काफी राहत मिलेगी।
इसी तरह पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी घटाए हैं। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 3.02 रुपये की कटौती के साथ 494.35 रुपये पर आ गई हैं। मुंबई में इसका दाम 495.09 रुपये से 492.04 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गया है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम मार्च से लगातार चार महीने बढ़े हैं। उसके बाद यह पहली कटौती है। इस दौरान एलपीजी सिलेंडर 3.84 रुपये महंगा हुआ है। मिट्टी के तेल यानी केरोसिन की कीमतों में मासिक 25 पैसे लीटर की वृद्धि का सिलसिला लगातार 24वें महीने जारी रहा।
Advertisement
Advertisement