For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

रील वाले दूल्हे ने सुनाई अपनी कहानी, बताया वीडियो बनाकर हर महीने कितनी होगी है कमाई

01:09 PM Mar 19, 2024 IST | Ritika Jangid
रील वाले दूल्हे ने सुनाई अपनी कहानी  बताया वीडियो बनाकर हर महीने कितनी होगी है कमाई

ये वीडियो raja_vlogs1123 नामक अकाउंट से ली गई है।

वीडियो बनाने के लिए मिले ताने

बिहार के रहने वाले राजा ने बताया कि वो पढ़ाई के दौरान ही वीडियो बनाने लगे थे। लेकिन लोगों से उन्हें खूब ताने मिलने लगे। वह पढ़ाई के लिए कानपुर गए। वह 12वीं कक्षा में फेल भी हुए पर वीडियो बनाना जारी रखा। राजा ने एक चैनल बनाया जिसपर वह मनोरंजन से जुड़े वीडियो बनाते थे। लेकिन तीन वीडियो पर कॉपीराइट होने की वजह से उनका चैनल रिमूव हो गया। ये तीन वीडियो गुजरात के किसी शख्स के कॉपी किए गए थे। इससे एक साल की मेहनत खराब हो गई और चैनल से कुछ पैसा भी नहीं मिला।

 

Advertisement

रील्स बनाने वाले दूल्हे की कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखी होगी। कोई सा भी प्लेटफॉर्म खोलो हर जगह दूल्हे की तरह तैयार हुए शख्स की रील छाई हुई है। हल्दी रसम, पत्नी की मांग में सिंदुर भरते समय विवाह फिल्म के गाने 'दो अनजाने अजनबी' पर लिप्सिंग करते हुए, जयमाला होते हुए हर मोमेंट्स को कैमरे में कैद कर रील बनाया है।

success story of famous raja reel wala dulha

कई लोगों को तो ताज्जुब हो रहा था कि आखिर ये शादी असली भी है या सिर्फ रील बनाने के लिए की गई है। क्योंकि शख्स ने कम से कम 100 रील्स अपनी शादी के दौरान की बनाई थी।

राजा ने सुनाई अपनी कहानी

हालांकि राजा नाम के इस शख्स को लेकर लोग कितना ही कुछ क्यों न बोलते हो लेकिन उसने इन सभी को इग्नोर करते हुए वीडियो बनाना जारी रखा और आज वह इससे अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर raja vlogs नाम से मशहूर शख्स ने अब अपनी दास्तान बताई है। साथ ही बताया है कि कैसे सोशल मीडिया की दुनिया में सफलता हासिल की और आज उनकी कितनी कमाई है।

View this post on Instagram

 

A post shared by Raja Vlogs 1123 (@raja_vlogs1123)

ये वीडियो raja_vlogs1123 नामक अकाउंट से ली गई है।

इसके बाद राजा ने टिकटॉक पर अपना चैनल बनाया। धीरे-धीरे वह बिहार में अपनी पहचान बनाने लगे थे। लेकिन फिर टिकटॉक भी बंद हो गया। उस समय उनके करीब 8 लाख फॉलोअर्स हो गए थे। इसके बाद बैंक में एक नौकरी की लेकिन वहां भी दिल नहीं लगा।

वीडियो बनाकर कमाते है इतना

राजा ने बताया कि एक दोस्त ने उन्हें अंबाला बुलाया जिसके लिए पिता से 3500 रुपये लिए। बाद में पता चला कि ये तो नेटवर्क मार्केटिंग है। इससे उनके काफी पैसे भी खर्च हो गए। तब एक शख्स ने उनकी मदद की, पैसे दिए। तब राजा 15 साल के थे और पढ़ाई भी छोड़ चुके थे। इसके बाद पिता के साथ मजदूरी की। मगर इस काम में दिल नहीं लगा। एक और यूट्यूब चैनल बनाया।

success story of famous raja reel wala dulha

एक्टिंग का भी शौक रखने वाले राजा अब अपनी रील्स की वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हुए। जब 3-4 हजार सब्सक्राइबर्स थे, तब एक वीडियो वायरल हो गया। उनके यूट्यूब पर 3 लाख सब्सक्राइबर्स हो गए। इससे हर महीने 50 हजार से एक लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं। इसी पैसे से बहन की शादी की है। परिवार के लोग भी वीडियो के लिए काम करते हैं। अब परिवार की आर्थिक हालत ठीक हो गई है। शादी के बाद उनके इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।

Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×