ब्रह्मोस मिसाइल के दो संस्करणों का सफल प्रायोगिक परीक्षण
बालासोर (ओडिशा) : भारत ने बेहद सटीक तरीके से निशाना साधने की क्षमता को परखने के लिए मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के दो संस्करणों का अलग-अलग सफल परीक्षण किया।
02:46 PM Dec 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
बालासोर (ओडिशा) : भारत ने बेहद सटीक तरीके से निशाना साधने की क्षमता को परखने के लिए मंगलवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के दो संस्करणों का अलग-अलग सफल परीक्षण किया।
Advertisement
Advertisement
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बालासोर के पास चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) लॉंच पैड-3 से एक स्वचालित मोबाइल लॉंचर के जरिए ब्रह्मोस के जमीनी संस्करण का प्रायोगिक परीक्षण किया गया।
Advertisement
उन्होंने बताया कि ब्रह्मोस के हवाई संस्करण का परीक्षण दोपहर बाद किया गया जिसमें कलाईकुंडा वायुसेना स्टेशन से भारतीय वायुसेना के एक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी और बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा में आ रहे लक्ष्य पर निशाना साधकर मिसाइल दागी।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक सूत्र ने बताया कि लक्ष्यों पर बेहद सटीक निशाना साधने की मिसाइल की क्षमता को परखने के लिए ये परीक्षण किए गए। परीक्षण सफल रहे और सभी मानक पूरे कर लिए गए।
ब्रह्मोस मिसाइल मध्यम दूरी तक मार करने वाली रैमेजेट सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जिसे पनडुब्बियों, युद्धपोतों, लड़ाकू विमानों या जमीन से दागा जा सकता है। 2.5 टन वजनी यह मिसाइल लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल के 450 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले पहले विस्तारित संस्करण का 11 मार्च 2017 को सफल परीक्षण किया गया था।
ब्रह्मोस के कम दूरी के जमीनी संस्करण का 30 सितंबर 2019 को चांदीपुर स्थित आईटीआर से परीक्षण किया गया था।
इसी तरह भारतीय वायुसेना ने इस साल 22 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह स्थित त्राक द्वीप से ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण किए थे।
ब्रह्मोस भारत के डीआरडीओ और रूस के एनपीओएम का संयुक्त उपक्रम है। मिसाइल सेना के तीनों अंगों-थलसेना, नौसेना और वायुसेना के बेड़ों में शामिल है। ब्रह्मोस को दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता है।

Join Channel