टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पिनाका के अत्याधुनिक रॉकेट का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

11:58 PM Nov 04, 2020 IST | Shera Rajput

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह परीक्षण ओडिशा स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र चांदीपुर से 4 बुधवार को किया गया। डीआरडीओ द्वारा विकसित पिनाका प्रणाली में नया रॉकेट पहले की तुलना में न केवल ज्यादा दूरी तक सटीक निशाना लगा सकता है, बल्कि उसकी लंबाई भी पिछले रॉकेट की तुलना में कम है। 
रॉकेट का डिजाइन और लंबाई संबंधित काम डीआरडीओ की प्रयोगशाला पुणे में किया गया है। पुणे स्थित इस संस्थान को ऑर्मामेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट, एआरडीई और हाई एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लैबरोटरी, एचईएमआरएल के नाम से जाना जाता है। इस दौरान एक के बाद एक छह रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया। 
परीक्षण किए गए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के बाद रॉकेट मेसर्स इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव लिमिटेड नागपुर द्वारा बनाये गये हैं। परीक्षण के दौरान रॉडार और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम तथा टेलीमेट्री उपकरणों द्वारा राकेट की निगरानी की गयी। पिनॉका प्रणाली के तहत अत्याधुनिक रॉकेट पिनाका एमके-1 रॉकेट की जगह लेंगे। जो अभी उत्पादन प्रक्रिया में हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article