Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

ऐसा कागज जिसका पानी भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता, बस लगाना होगा ये पाउडर

04:15 PM Feb 29, 2024 IST | Pratibha
Hydrophobic Coating Powder News

Hydrophobic Coating Powder News: ये आम बात है कि पानी में कागज को डालने से भीग जाता है और कागज खराब हो जाता है लेकिन अगर आप अपने कागज को वॉटरप्रूफ (Hydrophobic Coating Powder News) बनाना चाहते हैं तो बस आपको ये पाउडर लगाने की जरूरत है। तो चलिए ये पूरी को पढ़ लेते हैं और इस पाउडर के बारे में जान लेते हैं।

Advertisement
Hydrophobic Coating Powder News

ये पाउडर लगाने से नहीं होगा गीला कागज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने के बाद कोई भी चीज वाटरप्रूफ बन जाती है। अगर आप अपने हाथ में इस पॉवडर को लगा लेंगे तो ये आपके हाथों (Hydrophobic Coating Powder News) को गीला होने से बचा लेगा। इतना ही नहीं, अगर आप कागज पर हाइड्रोफोबिक कोटिंग वाला पाउडर लगा देते हैं, तो ये पाउडर आपके कागज को गीला नहीं होने देगा और खराब होने से बचा लेगा।

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @knowledgehub403 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

कैसे बनाएं ये पॉवडर?

इस पाउडर को बनाने के लिए आपको रबड़ की जरूरत पड़ेगी। रबड़ को लेकर आप उसे जला दें, उसके बाद जो उसकी राख बचेगी वो हाइड्रोफोबिक कोटिंग के (Hydrophobic Coating Powder News) लिए उपयुक्त होगी। जब आप इस राख को अपने हाथ पर लगा लेंगे और हाथ को पानी डुबोएंगे तो आपका हाथ गीला नहीं होगा।

Hydrophobic Coating Powder News

हर निशान को दूर करता है हाइड्रोफोबिक कोटिंग

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो के मुताबिक अगर इस पाउडर को आप कागज पर लगा देते हैं तो उस पर पानी का असर नहीं होगा। कागज गीला होने से बच जाएगा। हाइड्रोफोबिक कोटिंग करने से (Hydrophobic Coating Powder News) किसी भी चीज को गीला होने से बचा सकेंगे। हाइड्रोफोबिक कोटिंग की गई जगह पर पानी, तेल, कीचड़ जैसे पदार्थ बिना चिपके फिसल जाते हैं, इनका कोई निशान भी नहीं बनता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article