दिल्ली से निकला एक और डॉली चायवाला? चाय बेचकर कमाता है लाखों-करोड़ों रुपये!
डॉली चायवाला हो या वड़ा पाव गर्ल सोशल मीडिया पर इनके चर्चे खूब है। अब हो भी क्यों ना? जब वह चाय और वड़ा पाव बेचकर दुनिया घूम रहे हैं, लग्जीर कार चला रहे हैं। क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो सालों पढ़कर भी विदेशी ट्रिप प्लान नहीं कर पाते है और टपरी पर चाय बेचने वाला दुबई घूम रहा है। अब ऐसे में एक और चायवाला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि ये शख्स भी चाय बेचकर लाखों-करोड़ों रुपये कमाता होगा।
करोड़ों कमाता है ये चायवाला!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाफ पैंट और टी-शर्ट पहनकर दो बंदे कैसे एक ठेला लेकर आते देखा जा सकता हैं। इस ठेले पर चाय बनाने का पूरा सामान रखा हुआ था। फिर वो ठेले से धीरे-धीरे कर सारा सामान नीचे उतार लेते हैं और दुकान को सजाते हैं। इसके बाद एक बंदा बड़े से बर्तन में चाय बनाने लगता है और धीरे-धीरे वहां भीड़ भी जमा होने लगती है।
ये वीडियो @liveforfood007 नाम के यूजर ने शेयर की है।
यहां सबसे खास बात ये है कि शख्स कई तरह के मसाले डालकर चाय बनाता है। शायद इसलिए ही उसके पास इतने लोगों की भीड़ लगती है। वहीं, दावा किया जा रहा है कि ये बंदा दिल्ली का करोड़पति सुदामा चाय वाला है, जो सबसे अनोखी चाय बनाता है, जिसका स्वाद लाजवाब होता है।
यूजर्स ने कहा चाय बेचने में ज्यादा पैसे
यह वीडियो @liveforfood007 नाम के यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "दिल्ली के करोड़पति सुदामा चाय वाले"। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं वहीं 1 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं लोग अब सुदामा चाय वाले की वीडियो देख कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हंसराज कॉलेज का स्टूडेंट होकर मैं कह सकता हूं कि ये दिन का 20-30 कमाता होगा'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'लगता है डिग्री से ज्यादा चाय बेचने में स्कॉप है'।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।