अचानक शहनाज को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, कहा- थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए...
बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां जुदा होने के बाद भी उन्हें हमेशा याद किया जाता हैं। और इन्ही जोड़ियों की लिस्ट में एक जोड़ी शहनाज़ गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी हैं। भले ही सिद्धार्थ ने शहनाज़ को ज़िन्दगी के सफर में अकेला छोड़ दिया हैं। लेकिन आज भी शहनाज़ को कोई उपलब्धि मिलती हैं वो सबसे पहले सिद्धार्थ को याद करती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला जब अवार्ड शो में स्टेज पर सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल होती दिखी शहनाज़ गिल।
11:47 AM Nov 20, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड में कुछ जोड़ियां जुदा होने के बाद भी उन्हें हमेशा याद किया जाता हैं। और इन्ही जोड़ियों की लिस्ट में एक जोड़ी शहनाज़ गिल और दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी हैं। भले ही सिद्धार्थ ने शहनाज़ को ज़िन्दगी के सफर में अकेला छोड़ दिया हैं। लेकिन आज भी शहनाज़ को जब भी कोई उपलब्धि मिलती हैं वो सबसे पहले सिद्धार्थ को ही याद करती हैं। और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखना को मिला जब ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट’ अवार्ड शो 2022 में स्टेज पर सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल होती दिखी शहनाज़ गिल।
Advertisement

दरअसल दुबई में बॉलीवुड सितारों से सजी ‘फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022’ की शाम में ढेर सारी मस्ती देखने को मिली।जहां इंडस्ट्री के कई सितारे इस अवार्ड नाईट में जान डालते दिखे इनमे रणवीर सिंह से लेकर गोविंदा तक इस स्टार स्टडेड अवॉर्ड नाइट में पहुंचे। वही इस अवार्ड शो में सबकी चाहती और बबली क्वीन शहनाज़ गिल भी नजर आई। जिनका सिद्धार्थ को याद करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं।

Advertisement
दरअसल फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स अवॉर्ड्स की नाइट में शहनाज गिल को राइजिंग स्टार ऑफ बॉलीवुड का अवॉर्ड दिया गया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें शहनाज स्टेज पर अवॉर्ड को लेते दिखाई दे रही हैं। वही अवॉर्ड लेते हुए शहनाज काफी खुश थीं लेकिन एक पल के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भावुक भी हो गईं। अवॉर्ड लेते हुए और स्पीच देते वक्त शहनाज, सिद्धार्थ को याद कर इमोशनल हो गईं। उन्होंने स्पीच में कहा कि वह अपनी कामयाबी के लिए किसी को भी धन्यवाद नहीं कहेंगी।
शहनाज ने कहा, ‘मैं अपनी फैमिली, मेरे फ्रेंड्स, मेरी टीम किसी को भी यह अवॉर्ड डेडीकेट नहीं करूंगी क्योंकि यह मेरी मेहनत है, तू मेरा है और मेरा ही रहेगा। ठीक है, सुनो एक चीज और…मैं एक बंदे को शुक्रिया कहना चाहती हूं। थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए…मुझ में इतना इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां पहुंची हूं। थैंक यू सिद्धार्थ शुक्ला। दिस इज फॉर यू।’

बिग बॉस के घर से शुरू हुआ ये दोस्ती कब प्यार में बदल गया किसी को पता ही नहीं चला। वही सिद्धार्थ का इस तरह शहनाज़ को छोड़ कर चले जाने के बाद शहनाज़ पूरी तरह से टूट गयी थी। लेकिन फिर एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में दमदार एंट्री मारी। और अब शहनाज़ अपने कामयाबी के पीक पर हैं।
Advertisement