21 नंवबर से खुलेगा IPO, ₹96 प्रीमियम पर GMP, जानें प्राइस बैंड
Sudeep Pharma IPO GMP Hindi: Sudeep Pharma के IPO में निवेश करने के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड और IPO खुलने की तारीख को तय कर दिया है। बता दें कि इस कंपनी का IPO 21 नंवबर को खुलेगा और 25 नंवबर तक निवशेकों के लिए जारी रहेगा। अलॉटमेंट के लिए 26 नवंबर को तय किया गया है वहीं 21 नंवबर से पब्लिक सब्सक्रिप्शन शुरू हो जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 28 नवंबर को हो सकती है। अगर आप भी इस कंपनी के IPO में निवेश करने की योजना बना रहे है तो विस्तार से जानते है कि कंपनी का प्राइस बैंड कितने रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।
Sudeep Pharma IPO GMP Hindi

Sudeep Pharma ने निवेशकों के लिए IPO में निवेश करने के लिए तारीख तय कर दी है साथ ही ₹563 से ₹593 प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। वहीं ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर ₹96 प्रीमियम पर जारी हैं। बता दें कि निवेशकों को लगभग 25 शेयरों का लॉट खरीदना होगा वहीं रिटेल निवेशकों के लिए लगभग 35% शेयर रिजर्व किए गए है।
Sudeep Pharma IPO
कंपनी का उद्देश्य लगभग 95 करोड़ रुपये जुटाने का है साथ ही प्रमोटरों से लगभग 1.34 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल भी लाया जाएगा। बता दें कि इन राशी का प्रयोग कंपनी नई मशीनरी में खरीदने के लिए करेगी और बाकी राशी का प्रयोग कॉर्पोरेट कार्यों में बांटा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ Sudeep Pharma को नुवामा का पूरा समर्थन है जिससे IPO को मजबती मिलेगी।
About Sudeep Pharma

1989 में स्थापित, सुदीप फार्मा फार्मा, खाद्य और पोषण उद्योगों के लिए फार्मास्युटिकल एक्सीपिएंट्स, मिनरल्स और विशेष सामग्री के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है। प्रौद्योगिकी प्रधान कंपनी के रूप में, सुदीप फार्मा अपनी विनिर्माण प्रक्रियाओं में छह आंतरिक परिष्कृत और इंजीनियर्ड तकनीकों का उपयोग करती है। 200 से अधिक उत्पादों के पोर्टफोलियो और 80 से अधिक देशों में 1,000 से अधिक ग्राहक आधार के साथ, कंपनी अमेरिका और यूरोप में बिक्री कार्यालयों के साथ एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बनाए रखती है।
ALSO READ: Stock Market Today 19 Nov: सपाट खुले भारतीय शेयर बाजार, IT स्टॉक्स में खरीदारों की जोरदार एंट्री

Join Channel