W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sugandha Mishra ने Trump को दिया भारत आने का न्योता, Delhi-6 का किया जिक्र

ट्रंप को सुगंधा मिश्रा का अनोखा न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल

05:09 AM May 12, 2025 IST | IANS

ट्रंप को सुगंधा मिश्रा का अनोखा न्योता, सोशल मीडिया पर वायरल

sugandha mishra ने trump को दिया भारत आने का न्योता  delhi 6 का किया जिक्र
Advertisement

सुगंधा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजाकिया अंदाज में ट्रंप को संदेश देती नजर आ रही हैं।

वीडियो में सुगंधा कहती हैं, ”बधाई हो। हम आपको जीत के बाद जश्न मनाने के लिए भारत आमंत्रित करना चाहते हैं। हर कोई जानता है कि हम सादगी में विश्वास करते हैं और चीजों को छोटा और कम महत्व देते हैं। मेरा यकीन मानिए, आपने असली भारत तब तक नहीं देखा जब तक आपने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का स्वाद हेलीकॉप्टर में उड़ते हुए न लिया हो। जी हां, मिस्टर ट्रंप, बेशक, हम केवल बेसिक चीजें ही परोसेंगे.. कैवियार समोसे, असली सोने की वर्क वाली बिरयानी और हीरे से जड़े लड्डू। आप यह जानकर जाएंगे कि सोने की चिड़िया अभी भी मौजूद है, लेकिन केवल कुछ भाग्यशाली लोगों के लिए। आज, मैं आपके लिए एक बहुत ही खास तोहफा लायी हूं, एक बहुत बड़ी माचिस, और आप जैसे लोगों के पास इसका कोई मुकाबला नहीं है।”

Advertisement

सुगंधा मिश्रा ने अपने मजाकिया अंदाज में डोनाल्ड ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया। उन्होंने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप को असली भारत का स्वाद हेलीकॉप्टर में उड़ते हुए लेना चाहिए। सुगंधा ने ट्रंप को कैवियार समोसे और हीरे से जड़े लड्डू परोसने की बात कही।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को सुगंधा मिश्रा ने भारत आने का न्योता देते हुए इंस्टाग्राम पर ट्रोल किया। उन्होंने दिल्ली-6 की पराठे वाली गली का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया और ट्रंप को कैवियार समोसे और सोने की वर्क वाली बिरयानी परोसने की बात कही। इन दिनों अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं। भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर मध्यस्थता करते हुए ट्रंप को उम्मीद थी कि उन्हें वाहवाही मिलेगी, लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन जैसे ही किया, लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप को ट्रोल करना शुरू कर दिया। सुगंधा अपनी मिमिक्री, गायन, और कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं। वह टीवी के लोकप्रिय शोज का हिस्सा रह चुकी हैं, जैसे- ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी सर्कस’। इस कड़ी में मशहूर कॉमेडियन, होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने भी अपने अनूठे अंदाज में ट्रंप को ट्रोल किया।

View this post on Instagram

A post shared by Sugganddha Mishra (@sugandhamishra23)

पिछले महीने उन्होंने पति डॉ. संकेत भोसले के साथ शादी की चौथी सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह पति के साथ समंदर किनारे रोमांटिक पोज देती नजर आईं। एक तस्वीर में संकेत उन्हें किस करते भी दिखे।

इस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”किनारे को छूने वाली हर लहर मुझे हमारे साथ बिताए हर पल की याद दिलाती है, कभी वो पल शांत थे, कभी जोशीले, लेकिन हमेशा खास और खूबसूरत रहे। आज हम सिर्फ एक और साल नहीं मना रहे, बल्कि उस रिश्ते का जश्न मना रहे हैं जो हर दिन और भी मजबूत होता जा रहा है, जैसे हर डूबता सूरज हमारे प्यार को और गहरा बना देता है। आपका शुक्रिया, आप मेरी शांति भी हो, रोमांच भी हो, और मेरा घर भी। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव”

Advertisement
Advertisement
×