Suhana Khan Looks: सुहाना खान के एथनिक लुक्स शादी के लिए कर सकती हैं क्रिएट
आप शादी में सुंदर दिखने के लिए सुहाना खान के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं, इसमें उन्होंने स्टोन और पर्ल डिजाइन वाला वर्क हुआ है
इस तरह के लहंगे के लिए पेस्टल कलर का इस्तेमाल किया गया है, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा
इस तरह के लहंगे के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन किया गया, है इस तरह के ब्लाउज के साथ आपका लहंगा लुक अच्छा लगेगा
इस तरह के लहंगे आपको मार्केट से लेने पर आपको 15,000 से 20,000 रुपये में मिल जाएंगे
शादी में सुंदर दिखने के लिए आप सुहाना खान के प्री ड्रेप साड़ी को वियर कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी में आपका लुक ही खूबसूरत लगेगा
इस तरह की साड़ी आपको रेडी टू वियर मिल जाएगी, इसे फालगुनी शेन पीकॉक इंडिया ने डिजाइन किया है
इसमें स्टोन, क्रिस्टल और बीड्स डिजाइन का वर्क किया गया है, इससे साड़ी और ज्यादा हैवी नजर आएगी इसके साथ आप कलर भी आप अपनी पसंद की ले सकती हैं
अगर शादी में अच्छा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप गोटा वर्क वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं, इस तरह की साड़ी सिंपल है
इसके साथ हैवी वर्क वाले ब्लाउज और ज्वेलरी को स्टाइल करें, इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में भी अलग-अलग डिजाइन की मिल जाएगी