Sui Dhaga Gold Earrings Designs: वर्किंग वूमेन के लिए बेस्ट है इस तरह के खूबसूरत गोल्ड सुई धागा ईयररिंग
Sui Dhaga Gold Earrings Designs: अगर आपके घर में शादी है या आपकी शादी है तो आप सोने के झूमके या बालियां तो जरूर खरीदेंगी। इतना ही नहीं, अगर आप शादीशुदा तब तो आपको वैसे भी सोना खरीदने का काफी शौक होगा। लेकिन आपको बता दें कि आजकल झुमके और बाली का जमाना नहीं है। इन दिनों सुई धागा इयररिंग का फैशन चला है। ये देखने में बड़े प्यारे और क्लासी लगते हैं। आप यहां से सुई धागा इयररिंग्स के सबसे खूबसूरत डिजाइन्स देख सकते हैं।
Sui Dhaga Gold Earrings Designs: वर्किंग वूमेन के लिए बेस्ट है इस तरह के खूबसूरत गोल्ड सुई धागा ईयररिंग
1. Simple Gold Sui Dhaga

यदि आप कुछ हैवी सा बनवाने का सोच रही हैं तो इस डिजाइन से बेहतर विकल्प आपके लिए हो ही नहीं सकता। ऐसी डिजाइन उन महिलाओं पर खूब जचेगी, जिनकी नई-नई शादी हुई है। नई दुल्हनें ऐसी डिजाइन के ईयररिंग्स पहनकर अपना सादगी भरा खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं।
2. Floral Gold Sui Dhaga

इस तरह के खूबसूरत फ्लावर चेन सुई धागा इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ऐसी डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लहगा देगी और आपके लुक को बेहतर बनाने में मदद करेगी। ऐसे में आप इस तरह की इयररिंग डिजाइन को भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
3. Gold Diamond Sui Dhaga

आजकल गोल्ड के साथ स्टोन का कॉम्बिनेशन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। आप इस तरह के गोल्ड प्लस स्टोन वाले इयररिंग्स भी ट्राई कर सकती है। इस तरह के गोल्ड के साथ स्टोन वाले डिजाइंस 4 से 5 ग्राम सोने में आराम से बन जाएंगे। अगर आपको डायमंड का शौक है तो आप इसमें डायमंड भी जड़वा सकती हैं।
4. Multilayer Gold Sui Dhaga

ये एक मल्टीलेयर सुई धागा है। इस तरह के इयररिंग में कई सारे लेयर्स होते हैं, जो काफी हैवी होते हैं। ये नई दुल्हन के कानों में एलिगेंट दिखते हैं। इसे तो दुल्हन अपनी शादी के फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Join Channel