पंजाब में अलग-अलग घटनाओं के दौरान 2 सिपाहियों द्वारा आत्महत्याएं, एक मरा और दूसरा जख्मी
NULL
लुधियाना-बठिण्डा : पंजाब में शनिवार की सुबह 2 अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों से संबंधित 2 सिपाहियों ने स्वयं को गोलियां मारकर आत्महत्याएं करने का प्रयास किया, जिसमें एक की जान गई, दूसरा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल है। पहली घटना लुधियाना के पुलिस लाइन में तैनात सुबह एक हेड कांस्टेबल की संदिगध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने की है। साथी मुलाजिमो ने गंभीर हालत में बलविंदर सिंह (51) को डीएमसी अस्पताल में पहुंचाया। यहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अधिकारियों ने उक्त मामले की जाच में निर्देश दिए है।
जानकारी में मुताबिक बलविंदर सिंह पुलिस गार्द में तैनात था। शनिवार की सुबह साढ़े 7 बजे वो डयूटी की हाजिरी लगाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचा था। यहां हाजिरी लगाने के बाद वो कमरे में बैठ कर अपनी राइफल साफ कर रहा था। अचानक से बलविंदर की राइफल से गोली चली जोकि उसके पेट मे जा लगी। गोली की आवाज सुनकर सभी मुलाजिम बलविंदर की तरफ भागे, जहां वो जमीन पर गिरा हुआ था। उसे तुंरत अस्पताल पहुँचाया गया। उधर सूत्रों की माने तो पिछले काफी दिनों से बलविंदर परेशान था, जिसकी वजह से उसने खुद को गोली मार ली। लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नही कर रहे। एडीसीपी गुरप्रीत कौर पुरेवाल ने बताया कि गोली अचानक राइफल साफ करते समय चली है। फिलहाल डॉक्टर बलविंदर का चेकअप कर रहे है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जबकि बठिण्डा छावनी में तैनात 23 वर्षीय सैनिक ने डयूटी के दौरान स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की है। बठिण्डा की 70 इंजीनियर रेजीमेंट की 703 फील्ड कंपनी का जवान अमित कुमार गुप्ता जिसका संबंध बरेली से बताया जा रहा है, ने आज सुबह 2 और 4 बजे के बीच संतरी के पहरे पर था, जिस दौरान उसने स्वयं की राइफल से ही अपने सीने में गोली मारकर आत्महत्या की है। घटना का पता उस वक्त लगा जब दूसरे संतरी को पहरे वाला जवान नींद से जगाने ना आया तो उसने जाकर देखा संतरी पोस्ट का दरवाजा अंदर से बंद था। बार-बार आवाजें देने के बाद भी जब दरवाजा ना खुला तो धक्के से दरवाजा खोलने के पश्चात मृतक अमित कुमार गुप्ता की खून से लथपथ लाश पोस्ट में पाई गई। फिलहाल पुलिस ने बठिण्डा सिविल अस्पताल में मृत देह को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच जारी है। यह भी पता चला है कि 16 मार्च को अमित कुमार गुप्ता 40 दिन की छुटटी काटकर डयूटी पर वापिस आया था।
– सुनीलराय कामरेड
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।